नैनीताल: देशभर में महामारी बनती जा रही कोरोना वायरस को लेकर कई राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. कई जगहों पर धारा 144 लगाई गई है तो कहीं कर्फ्यू लागू है. ताकि लोग एक जगह से दूसरे जगह नहीं जा सके और कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके.
कोरोना के चलते उत्तराखंड में भी एहतियात के तौर पर राज्य को लॉकडाउन कर दिया गया है. बावजूद नैनीताल के खुरपाताल क्षेत्र में स्पेन से आए दंपत्ति पर्यटक घूमते नजर आए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
गौरतलब है कि ये विदेशी दंपत्ति कल देर रात नैनीताल पहुंचे और पहुंचने के बाद उन्होंने बीडी पांडे अस्पताल में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया. जिसके बाद खुरपाताल में अपने होमस्टे रहने चले गए. वहीं गांव में पहुंचे पर्यटक को लेकर ग्रामीणों ने इसकी खबर मल्लीताल कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और विदेशी पर्यटकों को निगरानी में लेते हुए हल्द्वानी के मोती नगर क्वॉरंटाइन सेंटर भेजा, ताकि पर्यटकों का पुनः स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके और पता चल सके कि इन पर्यटकों में कोरोना के संक्रमण है या नहीं.
वहीं पुलिस ने विदेशी पर्यटक से बातचीत की जिसमें पता चला कि ये दंपत्ति करीब 3 महीने पहले इटली, जापान, चीन होते हुए भारत भ्रमण पर आए हैं. मामले में नैनीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दंपत्ति स्पेन के रहने वाले हैं और कल रात नैनीताल पहुंचे थे. जिसको स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हल्द्वानी के मोती नगर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़े: लॉकडाउन: हरिद्वार महाकुंभ 2021 पर भी कोरोना का असर, पढ़ें पूरी खबर
भले ही ग्रामीणों द्वारा इन विदेशी पर्यटकों के गांव में आने की सूचना प्रशासन को दे दी, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि देश में कोरोना को लेकर जमकर उथल पुथल मचा है. मगर प्रशासन के पास यह जानकारी तक नहीं कि उनके क्षेत्र में कितने विदेशी पर्यटक हैं और वह इस समय कहां रह रहे हैं.