हल्द्वानी: शहर के ठंडी सड़क इलाके में आज शाम के समय एक फूड वैन में आग लग गई. देखते-देखते ये फूड वैन जलकर राख हो गया. फूड वैन में आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बुझा नहीं पाये. वहीं, गैस सिलेंडर में भी धमाके भी सूचना के बाद मौके पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया.
शुक्रवार को फूड वैन में आग लगने के चलते ठंडी सड़क उसके आसपास के क्षेत्र में जाम की स्थिति हो गई. ट्रैफिक पुलिस ने बमुश्किल ट्रैफिक सुचारू किया. बताया जा रहा है कि फास्ट फूड के वाहन में खाना तैयार किया जा रहा था. इस दौरान गैस सिलेंडर लीकेज हो गया. जिससे गैस के सिलेंडर ने आग पकड़ ली. इस दौरान काम कर रहे कारीगर भागकर अपनी जान बचाई.
पढ़ें- काशीपुर में तांत्रिक हाजी नजाकत पर बच्ची से दुष्कर्म का आरोप, भेजा गया जेल
वहीं, इस दौरान फास्ट फूड बना रहा एक कारीगर मामूली रूप से झुलस गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि तीन दोस्तों ने आज ही फास्ट फूड वैन की ओपनिंग की थी और पनिंग के आधे घंटे बाद ही फास्ट फूट वैन जलकर राख हो गई.