कालाढूंगी: नैनीताल जिले के कालाढूंगी, कोटाबाग, चकलुवा इलाके में 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, रामपुर गांव के चकलुवा में एक ही परिवार के 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवाया.
बता दें कि कालाढूंगी, कोटाबाग, चकलुवा इलाके में 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया. साथ ही रामपुर गांव के चकलुवा में एक ही परिवार के पांच लोगों की कोरोना की पुष्टि हुई. जबकि, मुख्य कोटाबाग के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान सहित उनकी टीम के 5 स्वास्थ्य कर्मियों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया.
ये भी पढ़ें: सुशीला तिवारी अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि कोटाबाग के एक व्यक्ति की हालत खराब होने पर डॉ. चौहान व उनकी टीम ने उसका इलाज किया था. दूसरी तरफ बीते दिन वार्ड में तीन युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके परिजनों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें उसकी बहन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. गांव रामपुर चकलुवा में भी बीते दिन एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके परिजनों के सैंपल लिए गए. जिनमें परिवार के सभी 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अमित मिश्रा ने बताया कि कालाढूंगी और चकलुवा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.