हल्द्वानी: प्रदेश की पहली जैविक मंडी हल्द्वानी में बनने जा रही है. जिसका उद्घाटन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 26 अक्टूबर को करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री हल्द्वानी जैविक मंडी के साथ-साथ गदरपुर और रुद्रपुर के गल्ला मंडी का भी शिलान्यास और भूमि पूजन भी करेंगे.
उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने बताया कि प्रदेश की पहली जैविक मंडी हल्द्वानी में बनने जा रही है. जिसका शिलांयास मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. इस जैविक मंडी में फूल और हाट बाजार भी खुलेंगे. साथ ही जैविक मंडी खोलने के लिए भूमि का चयन किया जा चुका है.
बिष्ट ने बताया क गांधी इंटर कॉलेज के बगल में भूमि का चयन जैविक मंडी के लिए किया गया है. प्रदेश को जैविक प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं. पहाड़ के जैविक उत्पाद को बेचने के लिए अभी तक किसानों को खुले बाजार में अपने उत्पादकों को बेचना पड़ता था. ऐसे में जैविक मंडी के बन जाने से प्रदेश के किसान अपने ऑर्गेनिक उत्पादन को सीधे मंडी में लाकर बेच सकेंगे. जिसके उन्हें इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.
यह भी पढे़ं-युवा इंजीनियर ने छोड़ी नौकरी, वर्मी कंपोस्ट से बना 'आत्मनिर्भर'
वहीं, रुद्रपुर और गदरपुर में गल्ला मंडी बनाये जाने को लेकर वहां के किसान काफी दिनों से मांग कर रहे थे. जिसको देखते हुए रुद्रपुर और गदरपुर में गल्ला मंडी भी बनाई जानी है. जिसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है. ऐसे में गल्ला मंडी के बन जाने से किसानों और व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा.