रामनगर: जिम कॉर्बेट पार्क के ढिकुली गांव में स्थित एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया. वही, रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.
पढ़ें:नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लैंडस्केप से लगते हुए ढिकुली गांव में आज सुबह कोर्बेट ट्रैप रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. वहीं, रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने मौजूदा गैस से आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिसको देख कर्मचारियों ने तुरंत ही दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, जानकारी के अनुसार आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.