ETV Bharat / state

आग से किसान की चार झोपड़ियां स्वाहा, चल रही थी बेटी की शादी की तैयारी

author img

By

Published : Apr 18, 2020, 6:12 PM IST

हल्द्वानी में लॉकडाउन के बीच एक किसान की चार झोपड़ियों में आग लगने के कारण परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. आग लगने से किसान की चारों झोपड़ियां जलकर खाक हो गई.

fire in farmer huts
किसान की झोपड़ियों में लगी आग.

हल्द्वानी: हल्द्वानी में देवलचौड़ बंदोबस्ती पंचायत घर के पास आग लगने से चार झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. इस झोपड़ियों में किसान का परिवार रहता था. घर में रखा पूरा सामान, नकदी जलकर खाक हो गई.

रामपुर रोड स्थित देवालचौड़ बंदोबस्ती पंचायत घर के पास उत्तर प्रदेश के बरेली का एक किसान अपने परिवार के साथ रहता है. आग लगने के कारण किसान की चारों झोपड़ियों जलकर खाक हो गई. इस दौरान लाखों का सामान और नकदी जलकर खाक हो गयी.

किसान की झोपड़ियों में लगी आग.

पढ़ें: कोरोना का कहर: बनफूलपुरा में दूसरे चरण में 3756 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

किसान अपनी झोपड़ियों के आस-पास कूड़े को जला रहा था. तभी कूड़े की लपट झोपड़ी तक जा पहुंची और देखते ही देखते चारों झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. लेकिन, तक तक तेजी से फैली आग सभी झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले चुकी थी.

वहीं, किसान के घर में बेटी की शादी की तैयारियां भी चल रही थीं. आग लगने के कारण किसान के परिवार पर दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. आग के चलते एक स्कूटर, घर में रखा सारा सामान, अनाज और नकदी सहित गन्ने के जूस की मशीन भी जलकर खाक हो गई है. आग लगने से करीब तीन लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

हल्द्वानी: हल्द्वानी में देवलचौड़ बंदोबस्ती पंचायत घर के पास आग लगने से चार झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. इस झोपड़ियों में किसान का परिवार रहता था. घर में रखा पूरा सामान, नकदी जलकर खाक हो गई.

रामपुर रोड स्थित देवालचौड़ बंदोबस्ती पंचायत घर के पास उत्तर प्रदेश के बरेली का एक किसान अपने परिवार के साथ रहता है. आग लगने के कारण किसान की चारों झोपड़ियों जलकर खाक हो गई. इस दौरान लाखों का सामान और नकदी जलकर खाक हो गयी.

किसान की झोपड़ियों में लगी आग.

पढ़ें: कोरोना का कहर: बनफूलपुरा में दूसरे चरण में 3756 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

किसान अपनी झोपड़ियों के आस-पास कूड़े को जला रहा था. तभी कूड़े की लपट झोपड़ी तक जा पहुंची और देखते ही देखते चारों झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. लेकिन, तक तक तेजी से फैली आग सभी झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले चुकी थी.

वहीं, किसान के घर में बेटी की शादी की तैयारियां भी चल रही थीं. आग लगने के कारण किसान के परिवार पर दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. आग के चलते एक स्कूटर, घर में रखा सारा सामान, अनाज और नकदी सहित गन्ने के जूस की मशीन भी जलकर खाक हो गई है. आग लगने से करीब तीन लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.