हल्द्वानी: नगर में ओपन यूनिवर्सिटी के पास स्थित सिंचाई विभाग की नहर में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
बता दें कि सिंचाई विभाग की नहर में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव को निकालकर आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. महिला की उम्र 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. जिसेक बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़े: देहरादून के जिला कारागार में भूख हड़ताल पर बैठा कैदी, ये है मांग
फिलहाल पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर मोर्चरी के लिए भेज दिया है. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद ही महिला के मौत के कारणों का पता लग पाएगा.