हल्द्वानी: किसानों को राहत देने के साथ ही उनकी आर्थिकी को मजबूत करने के लिए उत्तराखंड सरकार कई योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक है दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना. जिसके तहत किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है. छह फरवरी को हल्द्वानी में भी किसानों को दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जाएगा. नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन राजेंद्र सिंह नेगी ने इसकी जानकारी दी.
पढ़ें- 4 मार्च को गैरसैंण में पेश होगा प्रदेश का बजट, कुंभ पर SOP जल्द
चेयरमैन राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मध्यकालीन ऋण वितरण के अलावा महिला स्वयं सहायता समूह को भी इस ऋण का लाभ मिलेगा. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले किसानों को जड़ी-बूटी और दुग्ध व्यवसाय सहित अन्य क्षेत्रों जैसे मुर्गी पालन और मशरूम आदि की खेती के लिए एक लाख रुपए दिये जाएंगे.
इसके अलावा पॉलीहाउस और अन्य बड़े कार्यों के लिए तीन लाख रुपए की धनराशि ब्याज रहित ऋण के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी. 6 फरवरी को हल्द्वानी बैंक की शाखाओं और समितियों द्वारा करीब 2005 किसानों को इसका लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वर्चुअल रूप से लाभार्थी किसानों को चेक देंगे. सहकारी बैंक द्वारा नैनीताल जिले के किसानों को छह करोड़ 90 लाख रुपए देने का लक्ष्य रखा गया है.