हल्द्वानी: हल्दूचौड़ समेत कई इलाकों के किसानों ने सोमवार को हल्द्वानी के धान खरीद केंद्र पर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. किसानों पर आरोप है कि धामी सरकार ने उन्हें धान खरीदने का आश्वासन दिया था. बीते दिन आई बारिश के चलते कुछ किसानों के धान काले पड़ गये हैं. इस वजह से धान क्रय केंद्र पर धान नहीं खरीदा जा रहा है.
किसानों का आरोप है कि वे अपनी धान की फसल को लेकर क्रय केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. लेकिन अधिकारी धान खरीदने से मना कर रहे हैं. ऐसे में किसानों के आगे संकट खड़ा हो गया है. किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉली कई दिनों से धान क्रय केंद्रों पर खड़ी हैं, लेकिन धान की खरीद नहीं हो पा रही है.
पढ़ें- पौड़ी: हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं का नजदीक से दीदार कर सकेंगे पर्यटक
किसानों के बताया कि उच्च अधिकारी धान खरीद करने की बात तो कर रहे हैं, लेकिन क्रय केंद्र के अधिकारी धान नहीं खरीद रहे हैं. किसानों के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसानों की धान की तुरंत खरीद की जाए. कुछ किसानों की फसल में थोड़ा कालापन आया है, लेकिन मौसम की मार के चलते किसानों को नुकसान हुआ है. ऐसे में उनकी धान की खरीद होनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने किसानों का धान जल्द ही खरीदना शुरू नहीं किया तो वे क्रय केंद्र पर ही धरना देंगे.