ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद, मुआवाजे की उठी मांग

हल्द्वानी के किसानों की फसल बारिश और ओलावृष्टि की वजह से पूरी तरह से खराब हो गई है. अबतक किसानों के नुकसान का सर्वे नहीं किया गया है, जिससे किसान काफी मायूस हैं.

author img

By

Published : Apr 18, 2019, 3:41 PM IST

किसानों की फसल बारिश की वजह से हुई बर्बाद

हल्द्वानी: पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. वहीं तेज हवाओं ने आम और लीची के बौर को भी काफी नुकसान पहुंचा है. लेकिन, कृषि विभाग ने किसानों के हुए नुकसान का अभी तक कोई भी सर्वे नहीं किया है, जिससे इन्हें इसका मुआवजा मिल सके.

किसानों की फसल बारिश की वजह से हुई बर्बाद

दरअसल, बीते 2 दिनों से हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई थी. हवा की वजह से किसानों के खेतों में खड़ी फसल अधिकतर खराब हो गई है. वहीं खेतों में बचे गेहूं के दाने को बरसात का पानी खराब कर रहा है. यही नहीं ओलावृष्टि से हल्द्वानी के गौलापार कोटाबाग क्षेत्र में आम और लीची की बौरे भी नीचे गिर गए.

किसानों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश की वजह से उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है. किसानों की मांग है कि कृषि विभाग गेहूं, आम और लीची को हुए नुकसान का सर्वे कर उन्हें मुआवजा दिया जाए.

हल्द्वानी: पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. वहीं तेज हवाओं ने आम और लीची के बौर को भी काफी नुकसान पहुंचा है. लेकिन, कृषि विभाग ने किसानों के हुए नुकसान का अभी तक कोई भी सर्वे नहीं किया है, जिससे इन्हें इसका मुआवजा मिल सके.

किसानों की फसल बारिश की वजह से हुई बर्बाद

दरअसल, बीते 2 दिनों से हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई थी. हवा की वजह से किसानों के खेतों में खड़ी फसल अधिकतर खराब हो गई है. वहीं खेतों में बचे गेहूं के दाने को बरसात का पानी खराब कर रहा है. यही नहीं ओलावृष्टि से हल्द्वानी के गौलापार कोटाबाग क्षेत्र में आम और लीची की बौरे भी नीचे गिर गए.

किसानों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश की वजह से उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है. किसानों की मांग है कि कृषि विभाग गेहूं, आम और लीची को हुए नुकसान का सर्वे कर उन्हें मुआवजा दिया जाए.

Intro:स्लग- किसानों के गेहूं सहित आम लीची की फसल बर्बाद रिपोर्टर- भावनाथ पंडित/ हल्द्वानी एंकर-पिछले दिनों हुई बरसात और ओलावृष्टि के बाद 2 दिनों से रुक-रुक कर हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में भी बरसात से किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है तो वहीं तेज हवाओं ने आम और लीची के बौर भी काफी नुकसान पहुंचाया है लेकिन कृषि विभाग इन किसानों के हुए नुकसान का अभी तक कोई भी सर्वे और मुआबजे की कार्रवाई नहीं कर रहा है।


Body:गौरतलब है कि बीते 2 दिनों से हल्द्वानी उसके आसपास के इलाकों में जमकर बरसात हुई इसके अलावा के अलावा तेज हवाओं ने किसानों के खेतों में खड़ी फसल को भी बर्बाद कर दिया है यही नहीं ओलावृष्टि ने हल्द्वानी के गौलापार कोटाबाग क्षेत्र में आम और लीची की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है छोटे-छोटे काश्तकारों की गेहूं की कटी फसल खेतों में बर्बाद हो रही है लगातार हो रही बरसात की वजह से गेहूं का दाना खराब हो रहा है। जिससे किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। किसानों की मांग है कि कृषि विभाग गेहूं और आम लीची की फसल का हुए नुकसान का सर्वे कर किसानों को मुआवजा दे। बाइट- बीडी खोलिया काश्तकार। बाइट-रमेश चंद्र काश्तकार


Conclusion:लेकिन कृषि विभाग का किसानों से भी बुरे हालात हैं क्योंकि हल्द्वानी कृषि विभाग के अधिकारी कई दिनों से अवकाश पर है ।लिहाजा किसानों की फसलों के हुए नुकसान को सुनने के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी जिले में मौजूद नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.