कालाढूंगी: धनपुर गांव में एक किसान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. प्रथम दृष्टया मामला डिप्रेशन का बताया जा रहा है. घटना के दौरान किसान घर में अकेला था. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं, मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
कालाढूंगी तहसील के ग्राम धनपुर निवासी हरि सिंह ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने का कारण परिवार में चल रही परेशानियां बताई जा रही हैं. धनपुर निवासी हरि सिंह बीते कई समय से परिवार में चल रही परेशानियों से डिप्रेशन में थे.
उन्होंने अपने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से जानकारी ली और शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया.
ये भी पढ़ें: नैनीताल में घर में भीषण आग लगी, एक व्यक्ति की मौत
कालाढूंगी थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. प्रथम दृष्टया घटना की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का पता चल पाएगा. पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.