ETV Bharat / state

हल्द्वानी में महिला की खुदकुशी के बाद मायकेवालों का 'तांडव', लगाया हत्या का आरोप - Haldwani woman suicide

हल्द्वानी के बेरीपड़ाव स्थित हिम्मतपुर चौमाल में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

Haldwani woman suicide
Haldwani woman suicide
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 6:09 PM IST

हल्द्वानी: बीते रोज हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के बेरीपड़ाव स्थित हिम्मतपुर चौमाल में एक 26 साल की विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में आज परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा और मारपीट की है. इस दौरान ससुराल पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये हैं.

बता दें, हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के बेरिपड़ाव दुर्गापालपुर की रहने वाली 26 साल की दीपा कुंवर नाम की महिला ने घर में फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था.

विवाहिता के आत्महत्या के बाद मायके वालों ने जमकर की तोड़फोड़.

पोस्टमॉर्टम के बाद आज जब शव ससुराल लाया गया तो मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और घर में जमकर तोड़फोड़ कर दी. यहां तक की मारपीट में ससुराल पक्ष के दो लोग घायल भी हो गए, जिनको अस्पताल भेजा गया. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों को शांत कराया.

मायके वालों ने आरोप लगाया है ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी दीपा कुंवर की हत्या की है. सुबह से दोपहर तक जमकर हुए हंगामे के बाद आखिरकार पुलिस की सुरक्षा में शव का अंतिम संस्कार कराया गया. बता दें, महिला का एक डेढ़ महीने का बच्चा भी है. महिला के पति की मोबाइल की दुकान है. बताया जा रहा है कि महिला की शादी पिछले साल जून में हुई थी.

पढ़ें- टिहरी में जंगली मशरूम खाने से पिता-पुत्री की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर वहां पर पुलिस फोर्स तैनात की गयी है.

हल्द्वानी: बीते रोज हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के बेरीपड़ाव स्थित हिम्मतपुर चौमाल में एक 26 साल की विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में आज परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा और मारपीट की है. इस दौरान ससुराल पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये हैं.

बता दें, हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के बेरिपड़ाव दुर्गापालपुर की रहने वाली 26 साल की दीपा कुंवर नाम की महिला ने घर में फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था.

विवाहिता के आत्महत्या के बाद मायके वालों ने जमकर की तोड़फोड़.

पोस्टमॉर्टम के बाद आज जब शव ससुराल लाया गया तो मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और घर में जमकर तोड़फोड़ कर दी. यहां तक की मारपीट में ससुराल पक्ष के दो लोग घायल भी हो गए, जिनको अस्पताल भेजा गया. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों को शांत कराया.

मायके वालों ने आरोप लगाया है ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी दीपा कुंवर की हत्या की है. सुबह से दोपहर तक जमकर हुए हंगामे के बाद आखिरकार पुलिस की सुरक्षा में शव का अंतिम संस्कार कराया गया. बता दें, महिला का एक डेढ़ महीने का बच्चा भी है. महिला के पति की मोबाइल की दुकान है. बताया जा रहा है कि महिला की शादी पिछले साल जून में हुई थी.

पढ़ें- टिहरी में जंगली मशरूम खाने से पिता-पुत्री की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर वहां पर पुलिस फोर्स तैनात की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.