रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में नामी कंपनी के नाम पर कुछ लोग ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर नकली पेंट बेच रहे हैं. इसी तरह के एक मामले का एशियन पेंट की कंपनी के कर्मचारियों ने खुलासा किया है. कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने दो दुकानों से भारी मात्रा में एशियन कंपनी के नाम पर बेचे जाने वाला नकली पेंट पकड़ा है.
एशियन पेंट कंपनी के चीफ इन्वेस्टिगेशन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने रामनगर की एक दुकान से एशियन कंपनी की पेंट खरीदा था. जब इस व्यक्ति ने अपने घर में पेंट कराया तो दीवार पर उसकी पपड़ी छूटने लगी, जिसके बाद इस व्यक्ति ने कंपनी के हेड ऑफिस फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी.
पढ़ें- रुद्रपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर ही तोड़ा दम
इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद कंपनी के कुछ अधिकारी और कर्मचारी आम ग्राहक बनकर रामनगर में भवानीगंज स्थित दुर्गा पेंट स्टोर और ग्राम टांडा में स्थित कुमाऊं टेंट स्टोर पर पहुंचे और उन्होंने इन दुकानों से पेंट खरीदने के साथ ही उनका दुकान स्वामी से बिल भी लिया.
इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने दुकान से खरीदे पेंट की जब प्रयोगशाला में जांच कराई तो यह पेंट नकली निकला. कंपनी के अधिकारियों ने दुर्गा पेंट स्टोर भवानीगंज से 9 नकली पेंट की बाल्टी और कुमाऊं पेंट टांडा से 4 नकली पेंट की बाल्टी बरामद करते हुए पुलिस को सौंप दी. वहीं, इस मामले में कोतवाली के एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच करके वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.