हल्द्वानी: आबकारी विभाग की टीम ने टांडा रेंज के पीपल पड़ाव के जंगल में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 800 लीटर लहन के साथ-साथ करीब डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब नष्ट की. इसके साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया, लेकिन आबकारी विभाग की छापेमारी में शराब तस्कर फरार हो गए.
बता दें कि, जिला प्रशासन द्वारा आबकारी विभाग की टीम गठित की गई है. मुखबिर की सूचना पर इस टीम ने पीपल पड़ाव के जंगल में छापामारी कर कच्ची शराब बनाने की भट्टी का भंडाफोड़ कर कार्रवाई की. आबकारी विभाग के छापामारी के दौरान शराब बनाने वाले तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे, पुलिस ने भारी मात्रा में लहन और कच्ची शराब बरामद की.
ये भी पढ़ेंः रमजान में कर्फ्यू वाले क्षेत्र में 3 घंटे की ढील, घर तक पहुंचाया जाएगा सामान
आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि शराब तस्कर शराब तैयार कर जंगल में पेड़ के ऊपर मचान बनाकर उस पर रखा करते थे, जिससे कि शराब को कोई जंगली जानवर नुकसान ना पहुंचा सके. साथ ही शराब तस्करों की तलाश की जा रही है और विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.