हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में किराए के कमरे में रहने वाले 70 वर्षीय पूर्व सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि बिंदुखत्ता के खुरियाखता निवासी 70 वर्षीय पूर्व सैनिक गंगा सिंह चुफाल लालकुआं में अकेले किराए के कमरे में रहते थे. जबकि, परिवार के लोग बिंदुखत्ता स्थित घर में रहते थे. रविवार देर शाम किराए के कमरे से जब बदबू आनी शुरू हुई तो लोगों ने कमरे में झांक कर देखा. अंदर देखने पर पूर्व सैनिक की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई दिखी. जिसे देख उनके होश उड़ गए.
ये भी पढ़ेंः ACP की बेटी से ननदोई ने किया दुष्कर्म, ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप
वहीं, लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पहुंची को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वरिष्ठ उप निरीक्षक बलवंत कम्बोज का कहना है कि प्रथम दृष्टया संभवतः हार्ट अटैक या फिर बीमारी से पूर्व सैनिक की मौत हुई होगी. शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल, मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.