ETV Bharat / state

सैलानियों के दीदार के लिए खुला कॉर्बेट वाटरफॉल, प्रकृति का लुत्फ उठाने पहुंचे पर्यटक - कॉर्बेट फॉल्स समाचार

कॉर्बेट वाटरफॉल सैलानियों के दीदार के लिए खुल गया है. पर्यटकों की सुविधा के लिए कॉर्बेट वाटरफॉल में वाल्स पर पेंटिंग की गई है. पर्यटकों को लुभाने के लिए और भी नई चीजें की जा रही है.

कॉर्बेट वाटरफॉल सैलानियों के दीदार के लिए खुल गया है.
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 10:30 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:53 AM IST

कालाढूंगी: मंगलवार से कॉर्बेट वाटरफॉल आम लोगों के दीदार के लिए खुल गया है. पहली बार में कॉर्बेट फॉल के दीदार करने वाले 100 से ज्यादा पर्यटक थे. वहीं, इस दौरान वन विभाग के रेंज अधिकारी ने कॉर्बेट वाटरफॉल खुलने पर सैलानियों का जोरदार स्वागत किया.

कॉर्बेट वाटरफॉल सैलानियों के दीदार के लिए खुल गया है.

बता दें कि कालाढूंगी नया गांव के कॉर्बेट वाटरफॉल में लाखों की तादात में सैलानी कॉर्बेट फॉल के दीदार के लिये आते है. रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज में पड़ने वाले कॉर्बेट वाटरफॉल में घने जंगलों के बीच वाटरफॉल 60 फुट की ऊंचाई से गिरता है.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: 'मित्र पुलिस' चाय पीकर हुई मदहोश, रेस्टोरेंट में छोड़ दिए हथियार

वहीं, इस वाटरफॉल को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठते हैं. वहीं, घने हरियाली जंगलों के बीच गिरते हुए पानी की आवाज, पक्षियों की चहचहाहट और शांत माहौल है.

यह भी पढ़ें-मसूरी: गहरी खाई में गिरी कार, पांच की मौत, दो घायल

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज के रेंज अधिकारी अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए कॉर्बेट फॉल में वाल्स पर पेंटिंग की गई हैं. पर्यटकों को लुभाने के लिए और भी नई चीजें की जा रही है जिससे पर्यटकों का कॉर्बेट फॉल्स की ओर ध्यान आकर्षित हो सके.

कालाढूंगी: मंगलवार से कॉर्बेट वाटरफॉल आम लोगों के दीदार के लिए खुल गया है. पहली बार में कॉर्बेट फॉल के दीदार करने वाले 100 से ज्यादा पर्यटक थे. वहीं, इस दौरान वन विभाग के रेंज अधिकारी ने कॉर्बेट वाटरफॉल खुलने पर सैलानियों का जोरदार स्वागत किया.

कॉर्बेट वाटरफॉल सैलानियों के दीदार के लिए खुल गया है.

बता दें कि कालाढूंगी नया गांव के कॉर्बेट वाटरफॉल में लाखों की तादात में सैलानी कॉर्बेट फॉल के दीदार के लिये आते है. रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज में पड़ने वाले कॉर्बेट वाटरफॉल में घने जंगलों के बीच वाटरफॉल 60 फुट की ऊंचाई से गिरता है.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: 'मित्र पुलिस' चाय पीकर हुई मदहोश, रेस्टोरेंट में छोड़ दिए हथियार

वहीं, इस वाटरफॉल को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठते हैं. वहीं, घने हरियाली जंगलों के बीच गिरते हुए पानी की आवाज, पक्षियों की चहचहाहट और शांत माहौल है.

यह भी पढ़ें-मसूरी: गहरी खाई में गिरी कार, पांच की मौत, दो घायल

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज के रेंज अधिकारी अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए कॉर्बेट फॉल में वाल्स पर पेंटिंग की गई हैं. पर्यटकों को लुभाने के लिए और भी नई चीजें की जा रही है जिससे पर्यटकों का कॉर्बेट फॉल्स की ओर ध्यान आकर्षित हो सके.

Intro:कालाढुंगी के आरक्षित वन क्षेत्र मैं बना कॉर्बेट फॉल्स नैनीताल जनपद मैं सभी झरनों मैं से बेहतरीन और ज्यादा ऊंचाई से गिरने वाले झरना है, नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटक नैनीताल के बाद कॉर्बेट फॉल्स के दीदार अवश्य करते है।Body:कालाढुंगी नया गांव के कोर्बेट फॉल में लाखो की तादात में सैलानी कोर्बेट फॉल के दीदार के लिये यहां आते है।रामनगर वन प्रभाग के कालाढुंगी रेंज में पड़ने वाले कोर्बेट फॉल में घने जंगलों के बीच वाटरफॉल 60 फुट की ऊंचाई से गिरता है, जिसको देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठते हैं. घने हरियाली जंगलों के बीच गिरते हुए पानी की आवाज, पक्षियों की चहचहाहट और शांत माहौल है।
आज से सैलानियों देखने को मिल सकेगा|अब कोर्बेट फाल के खूबसूरत जंगलों और 60फिट से गिरते पानी  के दीदार आज 15 अक्टूबर से शुरु हो गया है।
आपको बता दें कि आज पहली पारी में कोर्बेट फॉल के दीदार करने वाले 100 से जादा पर्यटक थे,जिनको वन विभाग के रेंज अधिकारी अमित ग्वासाकोटी ने कोर्बेट फॉल खुलने के उपलक्ष्य पर मिठाईया बाटी।Conclusion:तराई केंद्रीय वन प्रभाग के कालाढुंगी रेंज के रेंज अधिकारी अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि पर्यटको की सुविधा के लिए कोर्बेट फॉल में वाल्स पर पेंटिंग की गई है,पर्यटकों को लुभाने के लिए और भी नई चीजें की जा रही है जिससे पर्यटकों का कॉर्बेट फॉल्स की ओर ध्यान आकर्षित हो सके।
Last Updated : Oct 16, 2019, 2:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.