कालाढूंगी: मंगलवार से कॉर्बेट वाटरफॉल आम लोगों के दीदार के लिए खुल गया है. पहली बार में कॉर्बेट फॉल के दीदार करने वाले 100 से ज्यादा पर्यटक थे. वहीं, इस दौरान वन विभाग के रेंज अधिकारी ने कॉर्बेट वाटरफॉल खुलने पर सैलानियों का जोरदार स्वागत किया.
बता दें कि कालाढूंगी नया गांव के कॉर्बेट वाटरफॉल में लाखों की तादात में सैलानी कॉर्बेट फॉल के दीदार के लिये आते है. रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज में पड़ने वाले कॉर्बेट वाटरफॉल में घने जंगलों के बीच वाटरफॉल 60 फुट की ऊंचाई से गिरता है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: 'मित्र पुलिस' चाय पीकर हुई मदहोश, रेस्टोरेंट में छोड़ दिए हथियार
वहीं, इस वाटरफॉल को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठते हैं. वहीं, घने हरियाली जंगलों के बीच गिरते हुए पानी की आवाज, पक्षियों की चहचहाहट और शांत माहौल है.
यह भी पढ़ें-मसूरी: गहरी खाई में गिरी कार, पांच की मौत, दो घायल
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज के रेंज अधिकारी अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए कॉर्बेट फॉल में वाल्स पर पेंटिंग की गई हैं. पर्यटकों को लुभाने के लिए और भी नई चीजें की जा रही है जिससे पर्यटकों का कॉर्बेट फॉल्स की ओर ध्यान आकर्षित हो सके.