रामनगर: पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किए जाने की मांग को लेकर कर्मचारियों और शिक्षकों ने गुरुवार को काला दिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने काले फीते बांधकर अपने-अपने कार्यालयों में काम कर सरकार का विरोध किया. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी डीपी को नई पेंशन स्कीम का विरोध करते हुए काला रखा.
बता दें कि, कर्मचारी और शिक्षक भारी संख्या में संघ भवन फॉरेस्ट कंपाउंड में एकत्रित हुए. जहां उन्होंने सार्वजनिक रूप से काले फीते बांधकर सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग की. उनका कहना था कि वो आज रात 8 से 9 बजे तक अपने घरों की बिजली बंद कर विरोध का करेंगे. जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती तब तक हमारा विरोध बरकरार रहेगा.
पढ़ें: DM ने की जल जीवन समिति की बैठक, 9 नवंबर तक लक्ष्य पूरा करने के दिए निर्देश
कर्मचारी-शिक्षक संघ मंडलीय अध्यक्ष नवेंदु मठपाल ने कहा कि साल 2004 में वाजपेई सरकार के समय प्रारंभ की गई नई पेंशन स्कीम किसी भी कर्मचारी शिक्षक के हित में नहीं है. इस पेंशन के तहत 50 हजार कमाने वाले कर्मचारियों को 3000 की पेंशन भी नहीं मिल रही है. उनका कहना है कि सरकार ने कर्मीको के जीपीएफ का पैसा शेयर मार्केट में लगा दिया है, जिससे स्थिति और भी खराब हो गई है.