हल्द्वानी: अचानक मौसम खराब होने के चलते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर को गौलापार स्थित हेलीड्रम में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. मनोज तिवारी सितारगंज से देहरादून जा रहे थे. हालांकि, करीब आधे घंटे रुकने के बाद जब मौसम साफ हो गया जब मनोज तिवारी देहरादून के लिए रवाना हो गए.
पढ़ें- अगर किसी ने आपके नाम से डाला फर्जी वोट, तो मतदान के लिए आप अपनाएं ये आसान प्रक्रिया
दरअसल, मनोज तिवारी सितारगंज से चुनाव-प्रचार कर देहरादून जा रहे थे, इस दौरान उनका हेलीकॉप्टर तेज आंधी में फंस गया. खराब मौसम को देखते हुए हेलीकॉप्टर को हल्द्वानी में लैंड करना पड़ा. इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा मौसम खराब होने की वजह से फंस गये थे और अब पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
हालांकि, इस दौरान मनोज तिवारी कांग्रेस पर हमला करना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि पिछले 50 सालों से कांग्रेस अभद्रता की सरकार चला रही है. देश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है, इसलिए कांग्रेस में गुस्सा है, जिससे कांग्रेस अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है.