हल्द्वानी: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के हेलीकॉप्टर की हल्द्वानी के गौलापार हेलीपैड पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. बताया जा रहा है कि सीएम धामी नैनीताल के लिए उड़ान भरे थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उनकी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से हल्द्वानी के गौलापार हेलीपैड पर उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing of CM Pushkar Singh helicopter) कराई गई है. हेलीपैड से सीएम धामी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के रवाना हो गए हैं. जहां वे उत्तराखंड और यूपी के सिरसा बॉर्डर पर हुए सड़क हादसे में घायलों से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड और यूपी के सिरसा बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 34 घायल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर सड़क हादसे में घायलों (Tractor Trolley Accident in Sirsa border) के बेहतर इलाज के लिए उधमसिंह नगर और डीएम नैनीताल को निर्देशित कर दिया गया है. राज्य सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है.
बता दें कि आज उत्तराखंड और यूपी के सिरसा बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर संगत करने गुरुद्वारे जा रहे लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज बहेड़ी रुद्रपुर और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में किया जा रहा है. जिसमें 2 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.