ETV Bharat / state

रामनगरः कालाढूंगी क्षेत्र में हाथियों का आतंक, रौंदी कई एकड़ फसल

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 10:46 PM IST

कालाढूंगी के कोटाबाग क्षेत्र में हाथियों ने किसानों की कई एकड़ फसल को रौंदकर बर्बाद कर डाला. इससे किसान काफी परेशान हैं और खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं.

ramnagar elephants terror
ramnagar elephants news

रामनगरः कालाढूंगी के कोटाबाग क्षेत्र में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीण इलाकों में हाथियों ने किसानों की कई एकड़ फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया.

बता दें कि कालाढूंगी के कोटाबाग क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. कालाढूंगी में आरक्षित वन क्षेत्र से लगे ग्रामीण इलाकों में हाथियों ने कई एकड़ फसल रौंद डाली. हाथियों के झुंड द्वारा क्षेत्र भर में किसानों की फसलों को बर्बाद करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कालाढूंगी तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले कोटाबाग ब्लॉक के रूपपुर, विजयपुर, जलवाजाला में हाथियों के झुंड ने खेतों में फसल को नष्ट कर दिया.

कालाढूंगी क्षेत्र में हाथियों का आतंक.

ये भी पढ़ेंः हाथी पर सवार होकर बाघों की निगरानी कर रहा वन महकमा, ड्रोन की भी ले रहा मदद

शाम होते ही हाथी खेतों में आ जा रहे हैं. गोपाल दत्त, दिनेश जोशी, वीरेंद्र, बसंत भट्ट सहित अनेक किसानों के खेतों में हाथियों के झुंड ने फसल को नष्ट कर दिया है. वहीं हाथियों के उत्पात से किसान खासे परेशान हैं और पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है.

अंधेरा होते ही किसान अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. किसानों ने वन विभाग से हाथियों के उत्पात से निजात दिलाने व मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

रामनगरः कालाढूंगी के कोटाबाग क्षेत्र में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीण इलाकों में हाथियों ने किसानों की कई एकड़ फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया.

बता दें कि कालाढूंगी के कोटाबाग क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. कालाढूंगी में आरक्षित वन क्षेत्र से लगे ग्रामीण इलाकों में हाथियों ने कई एकड़ फसल रौंद डाली. हाथियों के झुंड द्वारा क्षेत्र भर में किसानों की फसलों को बर्बाद करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कालाढूंगी तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले कोटाबाग ब्लॉक के रूपपुर, विजयपुर, जलवाजाला में हाथियों के झुंड ने खेतों में फसल को नष्ट कर दिया.

कालाढूंगी क्षेत्र में हाथियों का आतंक.

ये भी पढ़ेंः हाथी पर सवार होकर बाघों की निगरानी कर रहा वन महकमा, ड्रोन की भी ले रहा मदद

शाम होते ही हाथी खेतों में आ जा रहे हैं. गोपाल दत्त, दिनेश जोशी, वीरेंद्र, बसंत भट्ट सहित अनेक किसानों के खेतों में हाथियों के झुंड ने फसल को नष्ट कर दिया है. वहीं हाथियों के उत्पात से किसान खासे परेशान हैं और पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है.

अंधेरा होते ही किसान अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. किसानों ने वन विभाग से हाथियों के उत्पात से निजात दिलाने व मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.