रामनगरः कालाढूंगी के कोटाबाग क्षेत्र में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीण इलाकों में हाथियों ने किसानों की कई एकड़ फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया.
बता दें कि कालाढूंगी के कोटाबाग क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. कालाढूंगी में आरक्षित वन क्षेत्र से लगे ग्रामीण इलाकों में हाथियों ने कई एकड़ फसल रौंद डाली. हाथियों के झुंड द्वारा क्षेत्र भर में किसानों की फसलों को बर्बाद करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कालाढूंगी तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले कोटाबाग ब्लॉक के रूपपुर, विजयपुर, जलवाजाला में हाथियों के झुंड ने खेतों में फसल को नष्ट कर दिया.
ये भी पढ़ेंः हाथी पर सवार होकर बाघों की निगरानी कर रहा वन महकमा, ड्रोन की भी ले रहा मदद
शाम होते ही हाथी खेतों में आ जा रहे हैं. गोपाल दत्त, दिनेश जोशी, वीरेंद्र, बसंत भट्ट सहित अनेक किसानों के खेतों में हाथियों के झुंड ने फसल को नष्ट कर दिया है. वहीं हाथियों के उत्पात से किसान खासे परेशान हैं और पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है.
अंधेरा होते ही किसान अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. किसानों ने वन विभाग से हाथियों के उत्पात से निजात दिलाने व मुआवजा दिए जाने की मांग की है.