हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों हाथियों का आतंक है. शाम ढलते ही हाथियों का झुंड ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर खड़े गन्ने और धान की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. बावजूद इसके वन विभाग हाथियों को आबादी क्षेत्र में घुसने से नहीं रोक पा रहा है.
गौलापार हल्दुचौड़ क्षेत्र में हाथियों के आतंक से वहां के काश्तकार परेशान हैं. वन विभाग द्वारा बनाई गई हाथी सुरक्षा दीवार और सोलर फेंसिंग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. जिसके चलते हाथी ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर जमकर उत्पात मचा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों से निजात दिलाने के लिए वे स्थानीय विधायक नवीन दुमका और वन विभाग से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन प्रशासन उदासीन बना हुआ है.
पढ़ें- रुड़की: स्कूल बस बिजली के खंभे से टकराई, आधा दर्जन बच्चे चोटिल, अभिभावकों ने स्कूल में की तोड़फोड़
लालकुआं विधायक नवीन दुमका का कहना है कि उनका विधानसभा क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ क्षेत्र है. जिस कारण यहां हमेशा हाथियों का आतंक बना रहता है. इसके लिए वह कई बार प्रयास कर चुके लेकिन हाथियों का आतंक कम नहीं हो रहा है.