रामनगर: नैनीताल जनपद के रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी में हाथियों की गणना पूरी कर ली गई है और इसके नतीजे भी सामने आ गये हैं. वन प्रभाग के जसपुर रेंज में इस बार 41 हाथी देखे गये हैं, जिसमें 34 हाथी उत्तरी जसपुर रेंज व 7 हाथी दक्षिणी जसपुर रेंज में देखे गए हैं.
एशियाई हाथियों के लिए मशहूर उत्तराखंड में राजाजी व कार्बेट टाइगर रिजर्व के साथ ही 11 वन प्रभागों में फैले हाथियों के बसेरे में इनकी गणना का कार्य 2 हफ्ते पहले किया गया था. जिसके नतीजे अब धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. आज वन प्रभाग रामनगर तराई पश्चिमि में हाथियों के नतीजे सामने आये हैं, जिसमें इस बार 41 हाथियों को देखा गया है.
पढ़ें- शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तो खुल गए, पर कब खुलेंगे मॉल्स, कर्मचारी परेशान
प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि हाथियों की गणना का कार्य हर 5 साल में की जाती है. वहीं, साल 2015 में वन विभाग के तराई पश्चिमी में 27 हाथियों को देखा गया था. वहीं, इस बार 14 हाथियों की बढ़ोतरी हुई है.