हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग से सटे ग्रामीण इलाकों में इन दिनों हाथियों का आतंक बरकरार है. हाथियों के झुंड गांवों में घर के आंगन तक पहुंच रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खौफ है. इसके साथ ही दिन-दहाड़े हाथियों के झुंड गांवों में पहुंचकर गन्ने की फसलों को रौंद रहे हैं.
ताजा मामला हल्द्वानी के हरिपुर भानदेव (पंचायत गंगापुर कबड़वाल) गांव का है, जहां किसान गणेश दत्त बमेटा के घर के पास हाथियों का झुंड आ गया, जिसमें एक हाथी भटककर उनके आंगन में जा पहुंचा. गांव वालों ने काफी शोर-शराबा मचाया तब जाकर हाथी जंगल की ओर भागा. इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
पढ़ें- लक्सर शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र शुरू, 1 करोड़ 41 लाख क्विंटल का रखा लक्ष्य
ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी है कि ग्रामीण हाथियों के आतंक से परेशान हैं. ऐसे में अब लोगों के लिए जान माल का खतरा भी बना हुआ है, क्योंकि हाथी घरों तक पहुंच रहे हैं और पूर्व में भी कई लोगों के घरों पर हमला बोल चुके हैं.