रामनगर: इंसानों में मां के गर्भ में नौ महीने का समय बिताने के बाद बच्चे का जन्म होता है, लेकिन अगर बात जानवरों की करें तो कई ऐसे जानवर हैं जिन्हें सालों तक अपने बच्चे को गर्भ में पालना पड़ता है. इन्हीं में से एक हथिनी भी है, जो अपने बच्चे को करीब दो साल (22 से 24 महीने) तक गर्भ में पालती है.
दुनिया में सबसे खूबसूरत पल माना जाता है जब एक मां गर्भ में पले अपने बच्चे को जन्म देती है. चाहे वो कोई इंसान हो जीव हो या जानवर, ये पल हर किसी के लिए प्यार और ममता के एहसास से भरा होता है. जन्म देने के दौरान मादा को कितनी तकलीफ होती है इसके बारे में कोई नहीं समझ सकता. ऐसे में हथिनी को ये कष्ट लगातार दो साल तक झेलना पड़ता है.
पढ़ें- देहरादून: फर्जी RTO ट्रांसफर मामले में SIT का गठन, सख्त कार्रवाई के निर्देश
वन्यजीव प्रेमी ऐजे अंसारी ने बताया कि जब हथिनी अपने बच्चे को जन्म देती है तो पूरा हाथियों का झुंड उसे घेर लेता है. बच्चे के जन्म होने पर झुंड के सभी सदस्य उसकी देखरेख करते हैं. उन्होंने बताया कि हाथी का स्नान करना भी बड़ा नियमित होता है और अपने बच्चों को भी हथिनी नियमित रूप से स्नान करवाती है.
वहीं, इस मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि हाथी अपने बच्चे को 22 से 24 महीने में जन्म देता है. जन्म के समय हाथी के बच्चे की लंबाई 3 से 4 फीट होती है और वजन 100 किलोग्राम के आस पास होता है.