ETV Bharat / state

VIDEO: जंगल से निकलकर रोजाना आबादी वाले इलाके में आ धमकता है हाथी, लोगों का बाहर निकला मुश्किल - हाथियों का आतंक उत्तराखंड न्यूज

रविवार शाम हाथी एक बार फिर जंगल से निकल गया. जंगल से निकलने के बाद हाथी हाईवे को पार करते हुए बच्चीधर्मा गांव में घुस गया. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

haldwani terror of elephants news , हल्द्वानी में हाथियों का आतंक
बच्चीधर्मा गांव में घुसा हाथी .
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 1:12 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के रामनगर के अलावा हल्दुचौड़ क्षेत्र में भी इन दिनों हाथियों का आतंक बरकरार है. रामनगर में हाथी ने जहां शनिवार को बस पर अटैक कर एक शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया, तो वहीं रविवार शाम हाथी एक बार फिर जंगल से निकल गया. जंगल से निकलने के बाद हाथी हाईवे को पार करते हुए बच्चीधर्मा गांव में घुस गया.

हाथी ने गांव के खेतों में घुसकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद लोगों ने बमुश्किल हाथी को भगाया. ऐसे में लोगों को जानमाल का डर सता रहा है. इस दौरान लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने हो हल्ला कर किसी तरह से हाथी को गांव से भगाया. जिसके बाद हाथी हाईवे और रेलवे लाइन की झाड़ियों में छुप गया. आखिरकार वन विभाग को बेरंग वापस लौटना पड़ा.

बच्चीधर्मा गांव में घुसा हाथी .

यह भी पढ़ें-देहरादून: नशे की जद में देवभूमि के अधिकांश युवा, आंकड़े कर रहे हैं तस्दीक

वहीं रोज-रोज हाथी का हाईवे पार कर गांव में आना, लोगों के लिए खतरा बना है. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, ऐसे में रामनगर जैसी घटना यहां भी हो सकती है.

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के रामनगर के अलावा हल्दुचौड़ क्षेत्र में भी इन दिनों हाथियों का आतंक बरकरार है. रामनगर में हाथी ने जहां शनिवार को बस पर अटैक कर एक शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया, तो वहीं रविवार शाम हाथी एक बार फिर जंगल से निकल गया. जंगल से निकलने के बाद हाथी हाईवे को पार करते हुए बच्चीधर्मा गांव में घुस गया.

हाथी ने गांव के खेतों में घुसकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद लोगों ने बमुश्किल हाथी को भगाया. ऐसे में लोगों को जानमाल का डर सता रहा है. इस दौरान लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने हो हल्ला कर किसी तरह से हाथी को गांव से भगाया. जिसके बाद हाथी हाईवे और रेलवे लाइन की झाड़ियों में छुप गया. आखिरकार वन विभाग को बेरंग वापस लौटना पड़ा.

बच्चीधर्मा गांव में घुसा हाथी .

यह भी पढ़ें-देहरादून: नशे की जद में देवभूमि के अधिकांश युवा, आंकड़े कर रहे हैं तस्दीक

वहीं रोज-रोज हाथी का हाईवे पार कर गांव में आना, लोगों के लिए खतरा बना है. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, ऐसे में रामनगर जैसी घटना यहां भी हो सकती है.

Intro:sammry- हाथी गांव में पहुँचा लोगो मे दहसत ।( विजुअल मेल से उठाएं) एंकर- नैनीताल जिले के रामनगर के अलावा हल्दुचौड़ क्षेत्र में भी इन दिनों हाथियों का आतंक बरकरार है। रामनगर में हाथी जहां शनिवार को बस पर अटैक कर एक शिक्षक की मौत को घाट से उतार दिया। तो वहीं हाथियों ने इन दिनों हल्द्वानी के हल्दुचौड़ क्षेत्र में आतंक मचा रखा है । रविवार शाम हाथी जंगल से निकल हाईवे को पार करते हुए गांव में घुस उत्पात मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद लोगों ने बमुश्किल हाथी को भगाया ऐसे में लोगों को जानमाल का डर सता रहा है।


Body:रविवार शाम तस्कर हाथी जंगल से निकाल हाईवे को पार करते हुए बच्चीधर्मा गांव पहुंचा और गांव के खेतों में घुस उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने हो हल्ला कर किसी तरह से हाथी को गांव से भगाया जिसके बाद हाथी हाईवे और रेलवे लाइन के झाड़ियों में छुप गया। आखिरकार वन विभाग को बैरंग वापस लौटना पड़ा। ऐसे में रोज-रोज हाथी को हाइवे पार कर गांव में आ जाने से लोगों में दहशत का माहौल है।


Conclusion:ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ऐसे में रामनगर जैसे घटना यहां भी हो सकता है। इस खबर में केवल विजुअल हैं देर रात हाथी गांव में घुसा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.