ETV Bharat / state

रामनगर में हाथी ने छीना महिला की रोजी-रोटी का जरिया, दुकान की तहस-नहस - Ramnagar mai hathi ka aatank

रामनगर नेशनल हाईवे से लगी एक अस्थायी चाय की दुकान को हाथी ने ध्वस्त कर दिया. सुबह जब महिला दुकान खोलने पहुंची तो उसके होश उड़ गए. हाथी ने पूरी दुकान को तहस-नहस कर दिया था.

Ramnagar
रामनगर में हाथियों का आतंक.
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 9:18 AM IST

रामनगर: कॉर्बेट पार्क से लगते क्षेत्रों में हाथियों की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं बीते दिन नेशनल हाईवे से लगी एक अस्थायी चाय की दुकान को हाथी ने ध्वस्त कर दिया. सुबह जब महिला दुकान खोलने पहुंची तो उसके होश उड़ गए. हाथी ने पूरी दुकान को तहस-नहस कर दिया था और सामान इधर-उधर पड़ा हुआ था.

बता दें कि कॉर्बेट पार्क से लगते वन विभाग क्षेत्र में हेमा टम्टा की चाय की दुकान पर हाथी ने हमला कर दिया. हाथी ने पूरी दुकान को तहस-नहस कर दिया. सुबह जब दुकान स्वामी हेमा टम्टा दुकान खोलने पहुंची तो वह दंग रह गईं. जिस दुकान से उसका घर चलता था, वह हाथी ने उजाड़ दी. हेमा को अब रोजी-रोटी की चिंता सता रही है. हेमा का कहना है कि दुकान से ही उसका घर चलता था.

रामनगर में हाथी ने छीना महिला की रोजी-रोटी का जरिया.

पढ़ें-कॉर्बेट अवैध निर्माण: IFS संजीव चतुर्वेदी के बाद इस अधिकारी ने भी जांच से खींचे हाथ, विभाग और सरकार की चुप्पी

उन्होंने कहा कि घटना के बाद वन विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इस कारण वे निराश दिखाई दीं. वहीं रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने कहा कि वह दुकान वन विभाग की भूमि पर है. दुकान को अतिक्रमण कर बनाया गया है. अतः विभाग द्वारा ऐसे में मुआवजा देने का कोई प्रावधान नहीं है.

रामनगर: कॉर्बेट पार्क से लगते क्षेत्रों में हाथियों की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं बीते दिन नेशनल हाईवे से लगी एक अस्थायी चाय की दुकान को हाथी ने ध्वस्त कर दिया. सुबह जब महिला दुकान खोलने पहुंची तो उसके होश उड़ गए. हाथी ने पूरी दुकान को तहस-नहस कर दिया था और सामान इधर-उधर पड़ा हुआ था.

बता दें कि कॉर्बेट पार्क से लगते वन विभाग क्षेत्र में हेमा टम्टा की चाय की दुकान पर हाथी ने हमला कर दिया. हाथी ने पूरी दुकान को तहस-नहस कर दिया. सुबह जब दुकान स्वामी हेमा टम्टा दुकान खोलने पहुंची तो वह दंग रह गईं. जिस दुकान से उसका घर चलता था, वह हाथी ने उजाड़ दी. हेमा को अब रोजी-रोटी की चिंता सता रही है. हेमा का कहना है कि दुकान से ही उसका घर चलता था.

रामनगर में हाथी ने छीना महिला की रोजी-रोटी का जरिया.

पढ़ें-कॉर्बेट अवैध निर्माण: IFS संजीव चतुर्वेदी के बाद इस अधिकारी ने भी जांच से खींचे हाथ, विभाग और सरकार की चुप्पी

उन्होंने कहा कि घटना के बाद वन विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इस कारण वे निराश दिखाई दीं. वहीं रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने कहा कि वह दुकान वन विभाग की भूमि पर है. दुकान को अतिक्रमण कर बनाया गया है. अतः विभाग द्वारा ऐसे में मुआवजा देने का कोई प्रावधान नहीं है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.