रामनगर: बैलपड़ाव क्षेत्र में एक हाथी ने वन गुर्जर को कुचलकर मार डाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के डीएफओ बलवंत सिंह शाही और पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
बता दें कि, रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के बैलपड़ाव क्षेत्र के अंतर्गत कंपार्टमेंट-27 में आज सुबह गुलाम नवी (50) को हाथी ने कुचलकर मार डाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह शाही और पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने कहा कि गुलाम नवी के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी. बताया जा रहा है यह घटना तब हुई जब वन गुर्जर गुलाम नवी अपने कंपार्टमेंट से बैलपड़ाव बाजार की ओर जा रहा था. तभी उसे झाड़ियों में खड़े हाथी ने कुचलकर कर मार डाला.
पढ़ें: होमगार्ड निलंबन मामला: सामने आया DM का पक्ष, ADC होमगार्ड भी बयान से पलटे
बता दें कि, हाथी वन गुर्जरों की बस्ती के पास लंबे समय से देखा जा रहा है. वन विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी है.