रामनगर: नगर के मोहान क्षेत्र में बीती रात एक जंगली हाथी ने पर्यटकों से भरे एक टेंपो ट्रैवलर पर हमला कर दिया. हाथी ने वाहन से पर्यटकों का सामान निकालकर फेंक दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. हालांकि इस हमले में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात 11 बजे करीब एक टेंपो ट्रेवलर में सवार होकर दिल्ली के 15 पर्यटक मरचूला स्थित एक रिजॉर्ट की ओर जा रहे थे. वाहन के भकराकोट नाले के पास पहुंचते ही अचानक एक हाथी सड़क पर आ गया. जिसके बाद हाथी ने वाहन पर हमला बोल दिया. हाथी वाहन को पलटने की कोशिश करने लगा. इस दौरान हाथी ने वाहन के अंदर से पर्यटकों का सामान निकालना शुरू कर दिया. जिसके चलते घबराए पर्यटकों की चीखपुकार मच गई. दस मिनट तक हाथी मौके पर उत्पात मचाता रहा.
ये भी पढ़ें: 'ड्रैगन' से निपटने की तैयारी, चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी को हाईटेक बना रही वायुसेना
गनीमत रही कि हाथी के इस हमले में कोई जनहानि नही हुई. वहीं घटना की सूचना से मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने शोर मचाकर किसी तरह हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. जिसके बाद पर्यटक अपने रिसोर्ट की ओर रवाना हुए.