ETV Bharat / state

रामनगर को तारों के जाल और खंभों से मिलेगी मुक्ति, 27 करोड़ की लागत से अंडरग्राउंड होंगी विद्युत लाइनें - undergrounding power lines in Ramnagar

Power lines will be underground in Ramnagar बिजली विभाग ने रामनगर में बिजली लाइनों को भूमिगत करने का एस्टीमेट शासन को भेज दिया है. करीब 27 करोड़ से अधिक की लागत से ये कार्य किया जाएगा. विभाग अब शासन से अप्रूवल का इंतजार कर रहा है.

ramnagar
रामनगर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2023, 12:18 PM IST

रामनगर में अंडरग्राउंड होंगी बिजली लाइन

रामनगर: नैनीताल के रामनगर में विद्युत तारों को अंडरग्राउंड करने का कार्य करने की कवायद की जा रही है. इससे सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभों से मुक्ति मिल जाएगी. पर्यटन नगरी रामनगर की सड़कों पर मौजूद तारों का जाल और सड़कों के किनारे लगे बिजली के खंभे अक्सर समस्या बनते दिखाई देते हैं. जल्द ही उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) इस प्रस्ताव पर अप्रूवल मिलने के बाद विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड करने का कार्य शुरू करेगा.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 मई 2023 को रामनगर का दौरा करते हुए मुख्य रानीखेत रोड को शिवलालपुर चुंगी से लखनपुर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस तक बिजली के तारों और खंभों से मुक्त करने की घोषणा की थी. इस क्रम में बिजली विभाग ने 27 करोड़ 76 लाख की लागत से अंडरग्राउंड होने वाले बिजली तारों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है.

रामनगर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद हमारे द्वारा प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि टेक्निकल अप्रूवल कमेटी (टीएसी) में प्रस्ताव अप्रूवल के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसमें 27 करोड़ 76 लख रुपए की लागत से रामनगर के शिवलालपुर चुंगी से लखनपुर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तक सभी विद्युत लाइनें अंडरग्राउंड की जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागा हल्द्वानी नगर निगम, आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू

अधिशासी अभियंता ने कहा कि इससे सड़कें बिजली के तारों से मुक्त होंगी. विद्युत लाइनों के अंडरग्राउंड होने से जहां शहर में बिजली के पोल हटेंगे. वहीं बिजली पोल निर्माण नहीं कराने से भी विभाग को लाभ होगा. विद्युत पोल हटने से शहर का सौंदर्यीकरण बढ़ जाएगा. साथ ही सड़कें चौड़ी भी होंगी.

रामनगर में अंडरग्राउंड होंगी बिजली लाइन

रामनगर: नैनीताल के रामनगर में विद्युत तारों को अंडरग्राउंड करने का कार्य करने की कवायद की जा रही है. इससे सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभों से मुक्ति मिल जाएगी. पर्यटन नगरी रामनगर की सड़कों पर मौजूद तारों का जाल और सड़कों के किनारे लगे बिजली के खंभे अक्सर समस्या बनते दिखाई देते हैं. जल्द ही उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) इस प्रस्ताव पर अप्रूवल मिलने के बाद विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड करने का कार्य शुरू करेगा.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 मई 2023 को रामनगर का दौरा करते हुए मुख्य रानीखेत रोड को शिवलालपुर चुंगी से लखनपुर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस तक बिजली के तारों और खंभों से मुक्त करने की घोषणा की थी. इस क्रम में बिजली विभाग ने 27 करोड़ 76 लाख की लागत से अंडरग्राउंड होने वाले बिजली तारों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है.

रामनगर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद हमारे द्वारा प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि टेक्निकल अप्रूवल कमेटी (टीएसी) में प्रस्ताव अप्रूवल के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसमें 27 करोड़ 76 लख रुपए की लागत से रामनगर के शिवलालपुर चुंगी से लखनपुर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तक सभी विद्युत लाइनें अंडरग्राउंड की जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागा हल्द्वानी नगर निगम, आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू

अधिशासी अभियंता ने कहा कि इससे सड़कें बिजली के तारों से मुक्त होंगी. विद्युत लाइनों के अंडरग्राउंड होने से जहां शहर में बिजली के पोल हटेंगे. वहीं बिजली पोल निर्माण नहीं कराने से भी विभाग को लाभ होगा. विद्युत पोल हटने से शहर का सौंदर्यीकरण बढ़ जाएगा. साथ ही सड़कें चौड़ी भी होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.