ETV Bharat / state

लालकुआं विधानसभा सीट: चुनाव खर्च के मामले में हरीश रावत सबसे आगे, वीरेंद्र पुरी ने सबसे कम किया व्यय - Uttarakhand Politics News

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो गया है. सबकी नजर 10 मार्च पर टिकी हुई है, क्योंकि 10 मार्च को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम से होगा. लेकिन इस चुनाव में प्रत्याशियों ने चुनाव का खर्च चुनाव आयोग के सामने रख दिया है. लालकुआं विधानसभा सीट पर खर्च के मामले में हरीश रावत सबसे आगे हैं.

Former CM Harish Rawat
चुनाव खर्च में मामले में हरीश रावत सबसे आगे.
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 11:01 AM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो गया है, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है, 10 मार्च को परिणाम आने हैं. लेकिन उससे पहले विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपना चुनावी खर्च चुनाव आयोग को दिया है. जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत खर्च के मामले में सबसे ऊपर हैं, जबकि सबसे कम खर्च निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र पुरी ने किया है.

चुनावी खर्च में हरीश रावत आगे: बात करें उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट लालकुआं की तो यहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस से प्रत्याशी हैं, जिला निर्वाचन विभाग को दिए गए अपने खर्च में उन्होंने बताया है कि 12 फरवरी तक ₹ 20 लाख 5216 खर्च किए गए हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट हैं, जिन्होंने ₹ 19 लाख 10,980 खर्च किए हैं, जबकि सबसे कम खर्चा निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र पुरी किया है, जिन्होंने अपना चुनावी खर्च 22,760 रुपए दिखाया है.

तेरह प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत: लालकुआं विधानसभा सीट से 13 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. सभी प्रत्याशियों ने 12 फरवरी तक अपने चुनावी खर्चे को दिखाया है.

प्रत्याशी नाम पार्टी खर्च
हरीश रावतकांग्रेस20,05,216
मोहन सिंह बिष्ट बीजेपी19,10,980
चंद्रशेखर पांडेआम आदमी पार्टी6,88,489
बहादुर सिंह जंगीभाकपा (माले)1,30,896
कुंदन सिंह मेहतानिर्दलीय7,99,130
मनोज पांडेसपा64,280
नवीन चंद्र पंत निर्दलीय 40,203
पवन चौहान निर्दलीय7,02,395
पृथ्वी पाल सिंह रावत बहुजन समाज पार्टी2,31,455
राम सिंह रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया1,25,819
संध्या डालाकोटीनिर्दलीय15,05,600
वीरेंद्र पुरी महाराज निर्दलीय 22,760
यशपाल आर्य निर्दलीय1,38,600

इन सभी प्रत्याशियों द्वारा 12 फरवरी तक का चुनावी खर्चा इतना दिखाया गया है. जिला निर्वाचन विभाग ने अपनी वेबसाइट पर इन प्रत्याशियों के चुनावी खर्चों को अपलोड किया है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए इस बार खर्च की सीमा बढ़ाई गई थी. निर्वाचन विभाग द्वारा इस बार प्रत्याशियों के 40 लाख रुपए चुनावी खर्च निर्धारित किए गए थे.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो गया है, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है, 10 मार्च को परिणाम आने हैं. लेकिन उससे पहले विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपना चुनावी खर्च चुनाव आयोग को दिया है. जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत खर्च के मामले में सबसे ऊपर हैं, जबकि सबसे कम खर्च निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र पुरी ने किया है.

चुनावी खर्च में हरीश रावत आगे: बात करें उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट लालकुआं की तो यहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस से प्रत्याशी हैं, जिला निर्वाचन विभाग को दिए गए अपने खर्च में उन्होंने बताया है कि 12 फरवरी तक ₹ 20 लाख 5216 खर्च किए गए हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट हैं, जिन्होंने ₹ 19 लाख 10,980 खर्च किए हैं, जबकि सबसे कम खर्चा निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र पुरी किया है, जिन्होंने अपना चुनावी खर्च 22,760 रुपए दिखाया है.

तेरह प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत: लालकुआं विधानसभा सीट से 13 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. सभी प्रत्याशियों ने 12 फरवरी तक अपने चुनावी खर्चे को दिखाया है.

प्रत्याशी नाम पार्टी खर्च
हरीश रावतकांग्रेस20,05,216
मोहन सिंह बिष्ट बीजेपी19,10,980
चंद्रशेखर पांडेआम आदमी पार्टी6,88,489
बहादुर सिंह जंगीभाकपा (माले)1,30,896
कुंदन सिंह मेहतानिर्दलीय7,99,130
मनोज पांडेसपा64,280
नवीन चंद्र पंत निर्दलीय 40,203
पवन चौहान निर्दलीय7,02,395
पृथ्वी पाल सिंह रावत बहुजन समाज पार्टी2,31,455
राम सिंह रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया1,25,819
संध्या डालाकोटीनिर्दलीय15,05,600
वीरेंद्र पुरी महाराज निर्दलीय 22,760
यशपाल आर्य निर्दलीय1,38,600

इन सभी प्रत्याशियों द्वारा 12 फरवरी तक का चुनावी खर्चा इतना दिखाया गया है. जिला निर्वाचन विभाग ने अपनी वेबसाइट पर इन प्रत्याशियों के चुनावी खर्चों को अपलोड किया है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए इस बार खर्च की सीमा बढ़ाई गई थी. निर्वाचन विभाग द्वारा इस बार प्रत्याशियों के 40 लाख रुपए चुनावी खर्च निर्धारित किए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.