ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पौधारोपण कर क्षेत्रवासियों को दी हरेला की बधाई

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 10:39 PM IST

प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे हरेला के मौके पर कई स्कूलों में पौधारोपण कर लोगों और छात्रों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की है.

haldwani
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने क्षेत्रवासियों को दी हरेला की बधाई

हल्द्वानी: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे बुधवार को नैनीताल जनपद के दौरे पर थे. इस दौरान शिक्षा मंत्री हरेला के मौके पर जिले के कई स्कूलों में पौधारोपण कर लोगों और छात्रों से ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने के साथ पर्यावरण संरक्षण की अपील भी की है. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने हल्द्वानी के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पौधारोपण कर प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की बधाई भी दी.

इस मौके पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि मानव जीवन के लिए पौधा बहुत जरूरी है. पेड़-पौधे प्रकृति के लिए वरदान है. इस दौरान मंत्री ने लोगों से अपील की है कि अपने जन्मदिन या किसी अन्य समारोह पर एक पौधा लगाकर उसे यादगार बनाये. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट इसी माह में घोषित कर दिए जाएंगे. फिलहाल, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों का संचालन नहीं हो पा रहा है.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने क्षेत्रवासियों को दी हरेला की बधाई

पांडे ने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इस महामारी में संयम बरतें. जब तक स्थितियां पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती, तब तक स्कूलों का संचालन नहीं किया जाएगा.

पढ़ें- राजस्थान के सियासी घमासान पर नेता प्रतिपक्ष बोलीं- पायलट को भुगतना पड़ा जल्दबाजी का खामियाजा

वहीं, विधायक राजेश शुक्ला के धरने पर बैठे जाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि सरकार सही से काम कर रही है. कुछ सामंजस्य ठीक न होने के चलते विधायक जनता की भावनाओं को देखते हुए इस तरह के कदम उठाते हैं. कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां बन जाती है कि विधायक भी मजबूर हो जाता है.

हल्द्वानी: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे बुधवार को नैनीताल जनपद के दौरे पर थे. इस दौरान शिक्षा मंत्री हरेला के मौके पर जिले के कई स्कूलों में पौधारोपण कर लोगों और छात्रों से ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने के साथ पर्यावरण संरक्षण की अपील भी की है. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने हल्द्वानी के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पौधारोपण कर प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की बधाई भी दी.

इस मौके पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि मानव जीवन के लिए पौधा बहुत जरूरी है. पेड़-पौधे प्रकृति के लिए वरदान है. इस दौरान मंत्री ने लोगों से अपील की है कि अपने जन्मदिन या किसी अन्य समारोह पर एक पौधा लगाकर उसे यादगार बनाये. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट इसी माह में घोषित कर दिए जाएंगे. फिलहाल, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों का संचालन नहीं हो पा रहा है.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने क्षेत्रवासियों को दी हरेला की बधाई

पांडे ने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इस महामारी में संयम बरतें. जब तक स्थितियां पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती, तब तक स्कूलों का संचालन नहीं किया जाएगा.

पढ़ें- राजस्थान के सियासी घमासान पर नेता प्रतिपक्ष बोलीं- पायलट को भुगतना पड़ा जल्दबाजी का खामियाजा

वहीं, विधायक राजेश शुक्ला के धरने पर बैठे जाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि सरकार सही से काम कर रही है. कुछ सामंजस्य ठीक न होने के चलते विधायक जनता की भावनाओं को देखते हुए इस तरह के कदम उठाते हैं. कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां बन जाती है कि विधायक भी मजबूर हो जाता है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.