हल्द्वानी: यशपाल आर्य और शिक्षा मंत्री के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. पहले यशपाल आर्य ने बाजपुर में अपने काफिल पर हुए हमले के लिए अरविंद पांडे पर आरोप लगाये थे. वहीं, अब यशपाल आर्य के बयान पर अरविंद पांडे ने पलटवार किया है. अरविंद पांडे ने कहा 'गिद्ध हमेशा ऊंचाइयों पर रहता है लेकिन उसकी नजर हमेशा सड़े मीट पर होती है'.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने यशपाल आर्य को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि यशपाल आर्य को राजनीति में बड़ा अनुभव है. वे उनसे वरिष्ठ हैं लेकिन यशपाल आर्य को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा यशपाल पर जिन लोगों ने भी हमला किया वह निंदनीय है. उन्होंने कहा इस तरह का घटिया बयानबाजी उन्हें नहीं करनी चाहिए.
पढ़ें- क्रिकेटर ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, CM धामी ने की घोषणा
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा हमला करने वाले यशपाल आर्य के पाले हुए पाप हैं. उन्होंने कहा इस हमले की समीक्षा होनी चाहिए कि वो लोग कौन थे जिन्होंने हमला किया. अरविंद पांडे ने कहा जो लोग पाप पालते हैं उसका खामियाजा बुरा होता है. यशपाल आर्य के साथ यही हुआ है. अरविंद पांडे ने ये सभी बातें हल्द्वानी पहुंचने पर कहीं.