रामनगर: पीरूमदारा थाना क्षेत्र के भवानीपुर ग्राम में एक डंपर मोहनी देवी के घर में जा घुसा, जिससे हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि दुर्घटना किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन मकान में कई जगह दरार पड़ गया. वहीं, हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया.
भवानीपुर ग्राम में बीती रात एक घर में डंपर घुसने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. ग्रामीणों का कहना था कि इस क्षेत्र में चौकी पुलिस की मिलीभगत के कारण अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग खुलेआम की जा रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने उन्हें डंपर वाहन को न छोड़ने और जाम लगाने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी. जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश पुलिस के खिलाफ और बढ़ गया. शनिवार को तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: Rudrapur Suicide Case: शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने तहसीलदार से इस क्षेत्र में डंपर वाहन के संचालन पर प्रतिबंध कराने की मांग की. साथ ही धमकी देने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई करने की मांग की. तहसीलदार ने कहा इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही पुलिसकर्मियों द्वारा दी गई धमकी पर साक्ष्य मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि पीरूमदारा थाना क्षेत्र में लगातार डंपर ग्रामीणों की मौत का कारण बन रहा है. इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. डंपर वाहनों की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. इससे पहले भी एक डंपर चालक ने बिजली के 11 पोल तोड़ दिए थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे.