ETV Bharat / state

कोरोना का असर: कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों की गतिविधि हुई कम, बुकिंग करा रहे कैंसिल - tourists in Jim Corbett National Park decreased

देशभर के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना के बढ़ते केसों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. इसका असर अब पर्यटन पर भी दिखने लगा है. बात करें रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क की तो यहां भी आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी देखी जा रही है. इतना ही नहीं पहले से जिन पर्यटकों ने बुकिंग करवा रखी थी, वह भी अब अपना बुकिंग भी कैंसिल करा रहे हैं.

tourists number Decreased in Ramnagar Cobert Park
कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों की गतिविधि हुई कम
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 3:05 PM IST

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक बार फिर पर्यटन गतिविधियां कम होने लगी हैं. बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते पर्यटक अपनी बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं.

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर वर्ष देश-विदेश से पर्यटक वन्यजीवों का दीदार करने के लिए लाखों की संख्या में पहुंचते हैं. कॉर्बेट पार्क के मुख्य जोनों को 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. तब से लगातार कॉर्बेट पार्क में लंबे समय बाद पर्यटकों की तेजी से आवाजाही हो रही थी. कॉर्बेट पार्क के सभी जोन लगभग पैक थे.

जिम कॉर्बेट पार्क से आजीविका चलाने वाले कारोबारी भी बेहद खुश नजर आ रहे थे. लेकिन एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों की आवाजाही कम हो गई है. पर्यटक बुकिंग भी कैंसिल करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Report: पहाड़ों में ठंड का प्रकोप जारी, मैदानी इलाकों में कोहरा बना मुसीबत

फिलहाल कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क को बंद करने या इस तरीके के कोई आदेश नहीं दिये हैं. कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों की RT-PCR रिपोर्ट की जांच कॉर्बेट प्रशासन द्वारा की जा रही है. साथ ही गेस्ट हाउसों में सैनिटाइजेशन के साथ ही कमरों में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्थाएं की गई हैं. जिससे जरूरत पड़ने पर इन उपकरणों का इस्तेमाल किया जा सके.

कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों की गतिविधि हुई कम

कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. उसके साथ ही उनके पास उनका कोरोना टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. बता दें कि रामनगर प्रशासन द्वारा बॉर्डर पर जांच भी की जा रही है. कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों की हल्दुआ बॉर्डर पर प्रशासन की टीम द्वारा जांच की जा रही है.

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक बार फिर पर्यटन गतिविधियां कम होने लगी हैं. बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते पर्यटक अपनी बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं.

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर वर्ष देश-विदेश से पर्यटक वन्यजीवों का दीदार करने के लिए लाखों की संख्या में पहुंचते हैं. कॉर्बेट पार्क के मुख्य जोनों को 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. तब से लगातार कॉर्बेट पार्क में लंबे समय बाद पर्यटकों की तेजी से आवाजाही हो रही थी. कॉर्बेट पार्क के सभी जोन लगभग पैक थे.

जिम कॉर्बेट पार्क से आजीविका चलाने वाले कारोबारी भी बेहद खुश नजर आ रहे थे. लेकिन एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों की आवाजाही कम हो गई है. पर्यटक बुकिंग भी कैंसिल करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Report: पहाड़ों में ठंड का प्रकोप जारी, मैदानी इलाकों में कोहरा बना मुसीबत

फिलहाल कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क को बंद करने या इस तरीके के कोई आदेश नहीं दिये हैं. कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों की RT-PCR रिपोर्ट की जांच कॉर्बेट प्रशासन द्वारा की जा रही है. साथ ही गेस्ट हाउसों में सैनिटाइजेशन के साथ ही कमरों में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्थाएं की गई हैं. जिससे जरूरत पड़ने पर इन उपकरणों का इस्तेमाल किया जा सके.

कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों की गतिविधि हुई कम

कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. उसके साथ ही उनके पास उनका कोरोना टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. बता दें कि रामनगर प्रशासन द्वारा बॉर्डर पर जांच भी की जा रही है. कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों की हल्दुआ बॉर्डर पर प्रशासन की टीम द्वारा जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.