हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण से हुए लॉकडाउन के चलते प्रदेश के सभी महाविद्यालय बंद हैं. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा ना हो इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत की गई है. लेकिन, ऑनलाइन पढ़ाई में नेटवर्क बाधा बन रहा है. नेटवर्क की सबसे बड़ी समस्या पहाड़ पर देखी जा रही है. यहां ऑनलाइन पढ़ाई में छात्रों को दिक्कत हो रही है.
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अशोक कुमार के अनुसार छात्रों की पढ़ाई को देखते हुए महाविद्यालयों द्वारा व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है. यूजीसी के माध्यम से ई पाठशाला, यूट्यूब, ऑडियो-वीडियो के माध्यम से पढ़ाई कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जहां नेटवर्क की समस्या है, वहां यूट्यूब ऑडियो-वीडियो और व्हाट्सएप के माध्यम से छात्रों तक स्टडी मैटेरियल भेजे जा रहे हैं.
पढ़ें-कोरोना से लड़ाई में PM मोदीको मिलेगा मां गंगा का आशीर्वाद, जानिए पूरी खबर
उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई की निगरानी की जा रही है. जिसके लिए हर महाविद्यालय के प्रिंसिपल को उक्त विद्यालय का नोडल अधिकारी बनाया गया है. जिले के सभी महाविद्यालयों के लिए एक प्रिंसिपल को नोडल अधिकारी बनाया गया है. प्रदेश स्तर पर निगरानी करने के लिए डिप्टी डायरेक्टर असिस्टेंट डायरेक्टर को नियुक्त किया गया है, जो पठन-पाठन की निगरानी करेंगे.