देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलार को दिल्ली से देहरादून लौटे तो जनता से उनके मिलने का एक नया अंदाज सामने आया. 26 नवंबर को दिल्ली से लौटते समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अचानक बाजार में अपना काफिला रुकवा लिया. यमुना कॉलोनी चौक पर काफिला रुकने के बाद अचानक वह गाड़ी से उतरे और पान की दुकान और परचून की दुकान पर पहुंच गए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन लोगों से मुलाकात की, जिन लोगों को वह अपने छात्र जीवन और राजनीति के शुरुआती दिनों में देखते आए हैं.
काफिला रुकवा कर लोगों से मिले सीएम धामी: मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीएम मंगलवार रात यमुना कॉलोनी चौक में काफिला रुकवाकर पुराने परिचित दुकानदारों एवं आमजन से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जान रहे थे. अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए मुख्यमंत्री दुकानों में खरीदारी करने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपकार पान भंडार में राजेश कुमार राजू से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री को अपने बीच में पाकर राजेश कुमार भावुक नज़र आए. मुख्यमंत्री ने अन्य लोगों से भी मुलाकात कर उनके हाल चाल जाने एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं का फीडबैक भी लिया.
आज प्रयागराज कुंभ कॉन्क्लेव में वर्चुअली शामिल हुए सीएम: आज प्रयागराज में तृतीय कुंभ कॉन्क्लेव आयोजित हुआ. सीएम धामी इसमें वर्चुअली शामिल हुए.
अजेंद्र अजय ने निर्मला सीतारमण से की मुलाकात: उधर दिल्ली में चारधाम मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. उनके दफ्तर में हुई इस मुलाकात के बारे में अजेंद्र अजय ने कहा कि कई दिनों से मिलने का प्लान था. मंगलवार को जब मिले तो मंदिर से जुड़े कई विषयों पर बात हुई. उनका मन है कि वो एक बार केदारनाथ बदरीनाथ धाम में जरूर आएं. मैंने भी उन्हें आगामी यात्रा में आने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप वर्तमान में केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत पुनर्निर्माण के कार्य चल रहे हैं. वर्ष 2013 की आपदा में बुरी तरह से तहस-नहस केदारपुरी आज प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में दिव्य व भव्य स्वरूप ले रही है.