हल्द्वानी: हल्द्वानी से महज 6 किलोमीटर दूर गौलापार सूखी नदी पर पुल नहीं होने के चलते ग्रामीणों को हर साल बरसात में फजीहत उठानी पड़ती है. पहाड़ पर लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के चलते गौलापार स्थित सूखी नदी उफान पर है. मंगलवार को नदी में आई बाढ़ में कई वाहन फंस गए. इस दौरान नदी पार करने वालों को जान का खतरा बन गया.
नदी में फंसे वाहनों को ट्रैक्टर के माध्यम से निकाला गया. नदी के उस पार विजयपुर के रहने वाले ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि कई सालों से लोग सूखी नदी पर पुल की मांग करते आ रहे हैं. किसी सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी. जिसका नतीजा है कि लोगों को जान जोखिम में डालकर नदी को पार करना पड़ रहा है. पूर्व में नदी के बहाव में कई लोग बह चुके हैं. इसके बावजूद सरकार नदी पर पुल बनाने को तैयार नहीं है.