हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के लोगों की पेयजल की समस्या जल्द ही दूर होने वाली है. मार्च 2020 से पहले पूरे विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की लाइनें बिछा दी जाएंगी. दरअसल, गर्मी का सीजन शुरू होते ही हल्द्वानी के कई इलाकों में पेयजल की किल्लत हो जाती है. जिससे लोगों को जूझना पड़ता है.
वहीं मामले में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन दुम्का ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया. साथ ही कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही 'हर घर नल का जल' योजना से लोगों की पेयजल की समस्या का निवारण होगा.
पढ़ें- अब देहरादून के चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, पहले इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का हुआ उद्घाटन
नवीन दुमका ने बताया कि विधायक निधि से सवा सौ हैंडपंप, 22 सोलरपंप, 22 स्थानों पर पेयजल लाइनें और 46 आर्टिजन लगाए गए हैं. इसके अलावा लंबे समय से प्रस्तावित ओवरहेड टैंक के लिए शासन द्वारा 92 लाख रुपए स्वीकृति हो चुके हैं. जिसमें 36 लाख रुपए की पहली किस्त भी जारी हो गई है.