रामनगर: पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने रामनगर दौरे के दौरान कहा ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में पानी की समस्या से ग्रामीणों को जल्द मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेयजल की समस्या को जल्द दूर करने के लिए उनके द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं.
बता दें कि, पेयजल मंत्री का रामनगर दौरा था. जिसमें उनसे रामनगर के चोरपानी, पिरूमदारा व आसपास क्षेत्रों के ग्रामीण मिले. ग्रमीणों ने पेयजल मंत्री को बताया कि ग्रामीण व पर्वतीय क्षेत्रों में पानी की समस्या से वो जूझ रहे हैं. लंबे समय से पानी की समस्या को लेकर विभाग के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.
पढ़ें: 11 अप्रैल से घूमिए ताजमहल, ये रहा रामनगर-आगरा पूजा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
वहीं इस विषय में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि जिन पर्वतीय क्षेत्रों में हैंडपंप लगाने की जरूरत है उन क्षेत्रों में हैंडपंप लगाये जा रहे हैं. टैंकरों के माध्यम से कई क्षेत्रों में भी पानी की समस्या को दूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह समस्या इसलिए भी बनी है क्योंकि पर्वतीय क्षेत्रों में नाले और स्रोत सूख गए हैं. साथ ही रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या पर तुरंत उन्होंने इसको दूर करने के लिए रामनगर के अधिकारियों को निर्देशित भी किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश मेहरा, हरीश सती आदि मौजूद थे.