हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने अपने अधिवक्ता पति और सास-ससुर पर हल्द्वानी कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति सास और ससुर पर धारा 498a, 377, 288 ,323, 504, 406 ,3/4 दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.
महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि 5 अक्टूबर 2020 को रुद्रपुर आवास विकास निवासी अधिवक्ता से उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से दहेज को लेकर पति और सास-ससुर उसका उत्पीड़न करते रहें हैं. यही नहीं दहेज में 10 लाख रुपए नकद लाने की भी डिमांड की.
पढ़ें-उत्तराखंडः 31 जनवरी तक बढ़ाई गई अनलॉक गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला
इतना ही नहीं, उसके वृद्ध मां-बाप से नकद नहीं देने पर जमीन उसके नाम करने का दबाव भी बनाया गया. जिसके बाद दहेज देने में असमर्थता जताने के बाद पति द्वारा उसके साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी गई. जिसके बाद महिला हेल्पलाइन में सास ससुर और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज की.
पढ़ें: बच्ची को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने की कर रहा था कोशिश, लोगों ने जमकर की धुनाई
फिलहाल, पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर पति और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.