ETV Bharat / state

रामनगर में बुटर डोगरांडी वॉर के योद्धाओं को किया गया याद, जानें क्या था गौरवशाली इतिहास

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 3:48 PM IST

आठवीं गढ़वाल राइफल्स की वीरता के किस्सों से हर कोई वाकिफ है. आज ही के दिन आठवीं गढ़वाल राइफल्स के जवानों ने 1965 के भारत पाक युद्ध में अदम्य साहस दिखाया था. आज ही के दिन गढ़वाल राइफल्स के जवानों ने बुटर डोगरांडी पोस्ट पर कब्जा किया था.

warriors of Buter Dograndi War were remembered in Ramnagar
रामनगर में बुटर डोगरांडी वॉर के योद्धाओं को किया गया याद

रामनगर: आठवीं गढ़वाल राइफल्स (8th Garhwal Rifles) के पूर्व सैनिकों ने आज बुटर डोगरांडी युद्ध सम्मान दिवस (Buter Dograndi War Honor Day) की 57वीं वषर्गांठ धूमधाम से मनाई. रामनगर के पिरूमदारा क्षेत्र में रह रहे पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों ने 1965 के युद्ध में शामिल पूर्व सैनिकों ने युद्ध में शहीद हुए शहीदों को आज याद किया. पिरुमदारा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने बटालियन के शहीद सैनिकों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस युद्ध में तीन अफसर व 89 जवान घायल हुए थे. यह युद्ध भारत के सैन्य इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है.

बता दें कि आज ही के दिन 16 सितंबर 1965 में भारत व पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में आठवीं गढ़वाल राइफल्स के जवानों ने बुटर डोगरांडी पोस्ट पर दुश्मन सेना को धूल चटाई थी. यह पोस्ट पाकिस्तानी कब्जे वाले क्षेत्र में थी. इस युद्ध में गढ़वाल राइफल्स की आठवीं बटालियन के दो अफसर और 40 जवान शहीद हो गये थे.

रामनगर में बुटर डोगरांडी वॉर के योद्धाओं को किया गया याद

पढ़ें- देहरादून में जब रात को बॉलीवुड सिंगर पवनदीप राजन को डिनर के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार

वहीं, शहीद होने वालों में यूनिट के कमान अधिकारी ले. कर्नल जेई झिराड़ व उप कमान मेजर एआर खान भी शामिल थे. 8वीं गढ़वाल राइफल बटालियन को पाकिस्तान की सीमा में बहुत अंदर घुसकर युद्ध करने व लंबे समय तक रुकने का श्रेय प्राप्त है. ऐसे में भारतमाता के इन वीर सपूतों को याद किया गया और इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

रामनगर: आठवीं गढ़वाल राइफल्स (8th Garhwal Rifles) के पूर्व सैनिकों ने आज बुटर डोगरांडी युद्ध सम्मान दिवस (Buter Dograndi War Honor Day) की 57वीं वषर्गांठ धूमधाम से मनाई. रामनगर के पिरूमदारा क्षेत्र में रह रहे पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों ने 1965 के युद्ध में शामिल पूर्व सैनिकों ने युद्ध में शहीद हुए शहीदों को आज याद किया. पिरुमदारा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने बटालियन के शहीद सैनिकों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस युद्ध में तीन अफसर व 89 जवान घायल हुए थे. यह युद्ध भारत के सैन्य इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है.

बता दें कि आज ही के दिन 16 सितंबर 1965 में भारत व पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में आठवीं गढ़वाल राइफल्स के जवानों ने बुटर डोगरांडी पोस्ट पर दुश्मन सेना को धूल चटाई थी. यह पोस्ट पाकिस्तानी कब्जे वाले क्षेत्र में थी. इस युद्ध में गढ़वाल राइफल्स की आठवीं बटालियन के दो अफसर और 40 जवान शहीद हो गये थे.

रामनगर में बुटर डोगरांडी वॉर के योद्धाओं को किया गया याद

पढ़ें- देहरादून में जब रात को बॉलीवुड सिंगर पवनदीप राजन को डिनर के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार

वहीं, शहीद होने वालों में यूनिट के कमान अधिकारी ले. कर्नल जेई झिराड़ व उप कमान मेजर एआर खान भी शामिल थे. 8वीं गढ़वाल राइफल बटालियन को पाकिस्तान की सीमा में बहुत अंदर घुसकर युद्ध करने व लंबे समय तक रुकने का श्रेय प्राप्त है. ऐसे में भारतमाता के इन वीर सपूतों को याद किया गया और इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Last Updated : Sep 16, 2022, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.