रामनगर: कोरोना वायरस के कारण देश में लागू लॉकडाउन लागू है. ऐसे में क्षेत्र का मौजूदा हालात जानने के लिए डीएम सविन बंसल ने रविवार को रामनगर का दौरा किया. इस दौरान डीएम ने क्षेत्र की जनता से लॉकडाउन का पालन करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.
इस मौके पर डीएम बंसल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए जारी किए जा रहे दिशा- निर्देशों को शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जा रहा है. जिसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है.
बता दें कि, डीएम सविन बंसल ने एसडीएम कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पालिकाध्यक्ष हाजी मो. अकरम, ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, प्रमुख पति इंदर रावत, शहर पेश इमाम मौलाना हसन रजा मिशवाही और अन्य उलेमाओं के साथ मुलाकात की.
पढ़ें-नन्हीं स्नेहा को आई अपनी मां की याद, पीएम राहत कोष में दिए 5100 रुपये
इसके साथ ही उनकी समस्याओं को सुनने के बाद सभी जनप्रतिनिधियों से प्रशासन के सहयोग करने की अपील की. जिसके बाद डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर हालातों का जायजा लिया, साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
वहीं डीएम ने जनता से अनुरोध किया कि वह प्रशासन को सहयोग प्रदान करें. साथ ही, लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखें.