हल्द्वानी: डीएम सविन बंसल ने मानसून को लेकर अधिकारियों संग बैठक की है. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी तैयारियां पूरी कर लें, ताकी मानसूम आने पर किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो. बैठक के दौरान डीएम ने सिंचाई, राजस्व विभाग को अपनी बाढ़ चौकियां संचालित करते हुए 24 घंटे के लिए कर्मचारिों की तैनाती करने और प्रत्येक तहसील में कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को बारिश से पहले नलियों की सफाई के भी निर्देश दिए हैं.
इस दौरान डीएम ने भूस्खलन से संवेदनशील सड़क मार्गो को चिन्हित कर सड़क से दोनो तरफ जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिए. ताकि सड़क अवरूद्ध होने पर कम से कम समय पर यातायात बहाल किया जा सके. इसके साथ ही संवेदनशील पुलों की जांच और वैकल्पिक मार्ग चिन्हित करने के निर्देश भी दिए.
पढ़े- काशीपुर में फंसे नागालैंड के नौ युवक-युवतियों को भेजा गया घर
बैठक में डीएम ने लोनिवि, नगर निकाय एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे शहरों और शहरीय क्षेत्रों से लगे क्षेत्रों में नहरों की सफाई करें. ताकि उनमें जल भराव ना होने पाएं. जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा की मानसून से पूर्व जल स्रोत्र, पेयजल टंकियों की सफाई भी सुनिश्चित करें. साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी को पहाडी क्षेत्रों के गोदाम में 3 महीने के लिए पर्याप्त खाद्यान, टेंट आदि की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया.
पढ़े- संस्था की संचालिका पर लगा फीमेल डॉग की नसबंदी करवाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को मानसून में पशुओं को होने वाली बीमारी से संबंधित पर्याप्त दवाएं और चारा भी रखने का निर्देश दिया है. साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को सुचारू विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए लाइनों के ऊपर से पेड़ों की छंटाई का भी आदेश दिया है.
पढ़े- काशीपुर में फंसे नागालैंड के नौ युवक-युवतियों को भेजा गया घर
आपदा के दौरान प्रयोग होने वाले उपलब्ध उपकरणों की जांच करने के साथ ही उन्हें संचालित करने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए. डीएम ने कहा कि वर्षाकाल में पहाड़ी क्षेत्रों में अतिरिक्त वर्षा होने से नदी, नालों में बने रपटों में हमेशा वाहनों के बहने का भय बना रहता है. इसलिए रपटो के दोनों तरफ सूचना पट लगाए जाएं और बैरियर बनाए जाएं.