कालाडूंगी: विकासखंड कोटाबाग के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे डीएम का गुस्सा सातवें आसमान पर देखने को मिला. निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितता मिलने पर डीएम सविन बंसल ने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और काम में हीलाहवाली करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.
बता दें कि विकासखंड कोटाबाग में स्थानीय लोगों द्वारा डीएम को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद डीएम ने बगड़ से 10 किलोमीटर पैदल चलकर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें बहुत सारी कमियां देखने को मिलीं. डीएम बंसल ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि, संबंधित ठेकेदार को तुरन्त हटाकर पुलिया व अन्य कार्यों को दूसरे ठेकेदार से कराया जाये. साथ ही निर्माण कार्य जल्द पूरा करने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के सख्त निर्देश दिये.
ये भी पढ़ें: छोटी सरकार' चुनने के लिए लोगों में दिखा खासा उत्साह, दूसरे चरण में हुआ 70.58 फीसदी मतदान
वहीं मामले में डीएम बंसल ने बताया कि नैनीताल से कोटाबाग मार्ग का निरीक्षण किया गया, जिसमें काफी अनिमितताएं पाई गई हैं, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग को विकास कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने ने बताया कि नैनीताल कोटाबाग मार्ग के आपदा के समय पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.