रामनगर: जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने रामनगर में आपाद प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित ग्राम चुकुम और सुंदरखाल क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों को आपदा पीड़ित लोगों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं.
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए डीएम ने कहा कि चुकुम गांव में करीब 40 मकान और सुंदरखाल में करीब 25 मकान आपदा की चपेट में आए हैं. उन्होंने कहा प्रभावितों को हमारे द्वारा तत्काल टेंट और राशन उपलब्ध कराया गया था, लेकिन टेंट पर्याप्त न होने के चलते अब प्रशासन द्वारा अपने स्तर से इन क्षेत्रों में टेंट लगाने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 15 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा चाहते हैं CM धामी, खटीमा में किया निरीक्षण, ठेले से खरीदी मूंगफली
उन्होंने कहा वर्ग 4 की भूमि पर पट्टे की भूमि और वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को आपदा मद से मदद नहीं दी जा सकती. लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे सभी लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं. इन सभी को मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि प्रदान की जाएगी. दोनों ग्रामीण क्षेत्रों के विस्थापन के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा जाएगा.
वहीं, आपदा के 8 दिन बाद रामनगर वन प्रभाग में एक कार कोसी नदी के बीचों-बीच मिली. वन विभाग इसकी सूचना पुलिस को दी. कोसी रेंज के रेंजर शेखर तिवारी ने बताया रामनगर से 5 किलोमीटर दूर रिंगोड़ा के समीप कोसी नदी में ग्रामीणों को एक कार मिली है, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई है.
नदी में पानी का बहाव कम होने के बाद कार मिली है. कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. गर्जिया चौकी इंचार्ज मनोज नयाल ने बताया कि पुलिस कार की में जांच कर रही है. वहीं, उपजिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना भी किया है.