रामनगर: नैनीताल के रामनगर में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार कार ने स्कूल से घर जा रहे मासूम को जोरदार टक्कर मारी दी. इस बीच घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने मानवता की सारी हदें पार कर दी. टक्कर से घायल बच्चे को किसी भी शख्स ने उठाने की जहमत नहीं की. लेकिन फरिश्ते के रूप में एक दिव्यांग शख्स ने घायल बच्चे को अपनी बाइक पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया. वहीं, मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बुधवार को रामनगर के करनपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूल से घर जा रहे चौथी कक्षा में पड़ने वाले 10 वर्षीय मासूम प्रिंस पुत्र हरीश सैनी को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बच्चा हवा में उछलकर सड़क किनारे जा गिरा. टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया.
जबकि, इस दौरान बच्चे को रोड किनारे लहूलुहान पड़ा देखकर किसी ने भी बच्चे को उठाकर अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई लेकिन तभी पास से ही गुजर रहे दिव्यांग गुरदीप सिंह ने इंसानियत दिखाते हुए घायल प्रिंस को अपनी बाइक में बिठाकर रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर प्रिंस को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण 10 महीने में 12 प्रसूताओं की मौत
वहीं, मामले में पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कार की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है. प्रिंस के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दे दी गई है.