ETV Bharat / state

खबर का असर: बांट-माप विभाग की निजी और सरकारी बैंकों में छापेमारी

author img

By

Published : Jun 29, 2021, 10:03 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 8:04 PM IST

बांट-माप विभाग कुमाऊं मंडल के सहायक नियंत्रण अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने आधा दर्जन निजी और सरकारी बैंकों में गोल्ड लोन चलाने वाले बांट और कांटे की जांच की गई. इस दौरान 3 बैंकों में अनियमितताएं पाई गईं, जिनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.

Haldwani
निजी और सरकारी बैंकों में छापेमारी

हल्द्वानी: सरकारी और निजी बैंकों के साथ-साथ फाइनेंस कंपनियों द्वारा गोल्ड लोन देने के नाम पर घटतौली कर ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा था. ईटीवी भारत ने इस खबर को 24 मार्च को प्रसारित की थी, जिसका संज्ञान लेकर बांट-माप विभाग ने गोल्ड लोन देने वाले बैंकों के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की है.

बांट-माप विभाग कुमाऊं मंडल के सहायक नियंत्रण अधिकारी मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने हल्द्वानी के आधा दर्जन निजी और सरकारी बैंकों में गोल्ड लोन चलाने वाले बांट और कांटे की जांच की. इस दौरान 3 बैंकों में अनियमितताएं पाई गईं, जिनके खिलाफ बांट-माप विभाग की ओर से चालान की कार्रवाई की गई है. नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि 3 बैंकों में कांटे और बांट में अनियमितताएं पाई गईं. यहां तक कि एक बैंक में साल 2017 के बाद से बांट में मुहर भी नहीं लगाए गए थे, जिसका बांट जप्त करने की कार्रवाई की गई है.

निजी और सरकारी बैंकों में छापेमारी

ये भी पढ़ें: हाईकमान ने सीएम तीरथ को दिल्ली बुलाया, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

इसके अलावा 2 बैंकों का सत्यापन ही नहीं हुआ था. फिलहाल तीनों बैंकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है, जबकि तीन बैंकों में बांट-माप मानक के अनुरूप मिले. नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि गोल्ड लोन देने वाले सभी बैंको को निर्देशित किया गया है कि बांट माप विभाग से कांटे का सत्यापन नहीं कराया है तो वह करवा लें. उन्होंने कहा कि चालान की कार्रवाई करने के बाद अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलते हैं तो बैंकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी बताया कि बांट-कांटा सत्यापन नहीं होने पर 10,000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें: BJP का तीन दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न, CM बोले- 2022 विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार

इसके अलावा बांट-माप विभाग टीम ने एक मसाले की फैक्ट्री और 2 किराने के दुकानों से घटतौली की शिकायत पर छापेमारी की कार्रवाई की है. इसके अलावा एक पेट्रोल पंप की भी जांच की गई, हालांकि यहां पर मानक पूरे मिले. अधिकारियों का कहना है कि कोरोना की वजह से बीच में छापेमारी की कार्रवाई बंद कर दी गई थी. फिलहाल विभाग की ओर से ये कार्रवाई फिर से शुरू कर दी गई है.

हल्द्वानी: सरकारी और निजी बैंकों के साथ-साथ फाइनेंस कंपनियों द्वारा गोल्ड लोन देने के नाम पर घटतौली कर ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा था. ईटीवी भारत ने इस खबर को 24 मार्च को प्रसारित की थी, जिसका संज्ञान लेकर बांट-माप विभाग ने गोल्ड लोन देने वाले बैंकों के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की है.

बांट-माप विभाग कुमाऊं मंडल के सहायक नियंत्रण अधिकारी मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने हल्द्वानी के आधा दर्जन निजी और सरकारी बैंकों में गोल्ड लोन चलाने वाले बांट और कांटे की जांच की. इस दौरान 3 बैंकों में अनियमितताएं पाई गईं, जिनके खिलाफ बांट-माप विभाग की ओर से चालान की कार्रवाई की गई है. नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि 3 बैंकों में कांटे और बांट में अनियमितताएं पाई गईं. यहां तक कि एक बैंक में साल 2017 के बाद से बांट में मुहर भी नहीं लगाए गए थे, जिसका बांट जप्त करने की कार्रवाई की गई है.

निजी और सरकारी बैंकों में छापेमारी

ये भी पढ़ें: हाईकमान ने सीएम तीरथ को दिल्ली बुलाया, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

इसके अलावा 2 बैंकों का सत्यापन ही नहीं हुआ था. फिलहाल तीनों बैंकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है, जबकि तीन बैंकों में बांट-माप मानक के अनुरूप मिले. नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि गोल्ड लोन देने वाले सभी बैंको को निर्देशित किया गया है कि बांट माप विभाग से कांटे का सत्यापन नहीं कराया है तो वह करवा लें. उन्होंने कहा कि चालान की कार्रवाई करने के बाद अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलते हैं तो बैंकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी बताया कि बांट-कांटा सत्यापन नहीं होने पर 10,000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें: BJP का तीन दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न, CM बोले- 2022 विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार

इसके अलावा बांट-माप विभाग टीम ने एक मसाले की फैक्ट्री और 2 किराने के दुकानों से घटतौली की शिकायत पर छापेमारी की कार्रवाई की है. इसके अलावा एक पेट्रोल पंप की भी जांच की गई, हालांकि यहां पर मानक पूरे मिले. अधिकारियों का कहना है कि कोरोना की वजह से बीच में छापेमारी की कार्रवाई बंद कर दी गई थी. फिलहाल विभाग की ओर से ये कार्रवाई फिर से शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.