हल्द्वानी: दिल्ली से जमात कर लौटे 6 जमातियों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नैनीताल जिला अधिकारी सविन बंसल ने आज हल्द्वानी के सर्किट हाउस में मुस्लिम धर्मगुरु और राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. उन्होंने कोरोना संक्रमण से संबंधित व्यवस्थाओं के साथ साथ क्वॉरंटाइन और स्वास्थ्य संबंधित अन्य विषयों पर चर्चा की और सुझाव भी लिए.
इस दौरान जिलाधिकारी ने मौलाना, मौलवी और उलेमाओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग तब्लीगी जमात के लोगों के बीच जाकर उनको कोरोना संक्रमण और इसके रोकथाम और बचाव के संबंध में जानकारियां दें.
वहीं, जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग जमात से आए हैं या उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं. वह प्रशासन का सहयोग कर अपने आप को क्वॉरंटाइन करवा लें. जिलाधिकारी ने सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में जो भी लोग संक्रमित हैं उसकी सूचना प्रशासन को दें, साथ ही रोकथाम के लिए प्रशासन कि तरफ से चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करें.
पढ़े- लॉकडाउन के बाद विमानों को चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की दी जा सकती है अनुमति
उन्होंने आगे मुस्लिम धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कहा कि सरकार के बनाए गए नियमों को पालन सभी से करवाएं साथ ही लॉकडाउन के दौरान घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें.