हल्द्वानी: दीपावली का पर्व नजदीक है. ऐसे में जिला उद्योग केंद्र ने हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए महिला सहायता समूह और महिला ग्रोथ सेंटर के माध्यम से दीपावली मेला का आयोजन किया है. जिसमें ग्रोथ सेंटर की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्तराखंड की पारंपरिक ऐपण से निर्मित उत्पादन और घरेलू हथकरघा उत्पाद को बाजार को बढ़ावा मिल सकें. जिससे कि सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें.
जिला उद्योग केंद्र परिसर में लगाए गए हथकरघा मेले में हस्त निर्मित उत्तराखंड की पारंपरिक ऐपण से तैयार किए गए पोस्टर, ऐपण फ्रेम, पूजा की चौकी, पूजा की थाली, दिये, मोमबत्ती सहित ऐपण कला से निर्मित उत्पादन लगाए गए हैं. इसके अलावा जूट से बने बैग, उत्तराखंड की पारंपरिक वस्त्र सहित कई भी लगाए गए हैं.
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि महिला ग्रोथ सेंटर की महिलाएं पिछले काफी दिनों से दीपावली पर्व की तैयारियां कर रही थी. इनके द्वारा उत्पादन तैयार किए गए हैं. सहायता समूह के माध्यम से पहाड़ के दूरदराज के गांवों के महिलाओं को भी जोड़ा गया है. जिनके द्वारा हस्तनिर्मित कला द्वारा तैयार किए गए वस्तुओं का बाजार उपलब्ध करने का काम किया गया. जिससे कि इस दीपावली पर में इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके और आत्मनिर्भर बन सकें.
पढ़ें: खाकी को दागदार बना रहे 'वर्दीधारी', DGP बोले- भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा
उन्होंने बताया कि दीपावली धनतेरस सहित अन्य त्योहारों पर उद्योग केंद्र द्वारा इन ग्रोथ सेंटर से जुड़ी महिलाओं को बाजार उपलब्ध कराए जाने का काम किया जाता है. इस तरह की पहल से समूह से जुड़ी महिलाओं को अपने उत्पादन तैयार कर उनको बाजार उपलब्ध कराने का भी काम किया जाता है. साथ ही लोकल फॉर वोकल को भी बढ़ावा मिलता है और अपने उत्तराखंड की संस्कृति की भी पहचान बनी रहती है.