रामनगर: पीएनजी महाविद्यालय में निर्माणाधीन बहुउपयोगी भवन का अधूरा पड़ा कार्य अब जिला विकास प्राधिकरण के माध्यम से पूरा कराया जाएगा. कुमाऊं मंडल आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने अवशेष धनराशि साढ़े बाइस लाख रुपये अवमुक्त करके एक महीने के भीतर काम पूरा करने के आदेश दे दिए हैं.
बता दें, रामनगर के पीएनजी कॉलेज में वर्ष 2013 में इस बहुउपयोगी भवन का निर्माण शुरू हुआ था, जो अफसरों की लापरवाही कि वजह से लटक गया. सात सालों से अवशेष निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए धनराशि देने की मांग खेल प्रेमियों ने सभी स्तरों पर की थी, जिसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने पहली किस्त के रूप में साढ़े सत्ताइस लाख दिए, मगर बाद में लगभग सभी जिलाधिकारियों ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया.
पढ़े- डोईवाला: जान जोखिम में डालकर महिलाओं को करनी पड़ रही नहर की सफाई
वहीं, हाल ही में विधायक दीवान सिंह बिष्ट और कॉर्बेट सिटी बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष गणेश रावत के प्रतिनिधि मंडल ने मंडल आयुक्त से बची हुई धनराशि देने की मांग की थी, जिसके बाद अब मंडलायुक्त ने जिला विकास प्राधिकरण के जरिए अवशेष धनराशि 22 लाख देने के आदेश दे दिए हैं, साथ ही उन्होंने एक महीने के भीतर बचे हुए काम को भी समाप्त करने के आदेश दिए हैं. इस बहुउपयोगी भवन का शिलान्यास साल 2013 में हुआ था, जिसमें बैडमिंटन कोर्ट, टेबिल टेनिस हॉल और जिम्नेजियम बनना था.